Poco X6 Neo 5G : कम बजट में शानदार Specification के साथ होगा जल्द ही लॉन्च। 

Poco X6 Neo: Poco बहुत जल्द Poco X-Series में Poco X6 Neo smartphone को भारत में launch करने वाली है। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी सिमिलर होगा उनके पिछले फ़ोन से लेकिन काफी Slim design है। ये स्मार्टफोन कम बजट वाले ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। अभी लांच की कोई निर्धारित तारीख सामने नहीं आयी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये बताया जा रहा है की Poco X6 Neo Mobile जो है वो Redmi Note 13R Pro का रिब्रांडेड वर्ज़न है। इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी आ चुकी है और हो सकता है ये फ़ोन इस महीने के आखरी तक भारत में लॉन्च हो जाए। इस लेख में आप Poco X6 Neo स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Poco x6 neo 5g

Poco X6 Neo Launch Date

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी सामने आयी है की Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन मार्च के तीसरे सप्ताह तक लॉन्च हो सकता है। Poco द्वारा कोई ऑफिसियल तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है लेकिन इस फ़ोन की इस महीने लॉन्च होने की पूरी संभावना है।

Poco X6 Neo Price in India

Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन की एक दम सही कीमत क्या होगी ? ऐसी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं बताई गयी है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा की इस फ़ोन की कीमत लगभग 14 हज़ार से 16 हज़ार हो सकती है। ये स्मार्टफोन टाइम ब्लू, मॉर्निंग लाइट गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक इन तीन रंगों में लॉन्च होगा| इस फ़ोन को आप Flipkart और Amazon से भी खरीद सकते है।

Poco X6 Neo Camera

Poco X6 Neo 5G में 108 MegaPixels का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा है। इसके साथ ही 16 Megapixels का फ्रंट कैमरा है, जो आपको शानदार सेल्फी क्लिक करने में मदद करता है।

Poco X6 Neo Display

Poco के इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का Flexible OLED + FHD डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 1220 X 2712 पिक्सल है। इसका Screen to Body Ratio 89.7% है। जो आपको बेहतर Viewing Experience देता है। 

Poco X6 Neo Battery

Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की नॉनरिमूवेबल बैटरी है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो इसकी बैटरी को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है। एक समीक्षा के अनुसार आप कोई गेम नहीं खेलते हैं तो सामान्य उपयोग के दौरान ये फोन 5 से 6 घंटे तक चलता है। लेकिन पीसीमार्क वर्क 3.0 बैटरी लाइफ टेस्ट में ये फोन 12 घंटे और 47 मिनट तक चला इसके अलावा इस फ़ोन का बैटरी बैकअप एक दिन से अधिक है। 

Poco X6 Neo Specification

इस फ़ोन के अगर स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7s gen 2 चिपसेट है जो स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस देता है। इसमें कुछ यूनिक फीचर्स भी हैं जैसे कि 4K रिकॉर्डिंग, शॉर्ट फिल्म, स्लो मोशन सेल्फी, टाइमलैप्स, मूवी फ्रेम, स्टेडी वीडियो और वीडियो फिल्टर इत्यादि। बाकी इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण specification है वो आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है। 

Dimensions

161.2 x 74.3 x 8 mm

Weight

181g

Build

Gorilla Glass Victus, plastic frame, plastic back

SIM

Dual SIM (Nano-SIM, Dual Standby)

Display

6.67 inches, Flexible OLED, 1220 x 2712 pixels resolution, 20:9 ratio, 120Hz, Dolby Vision, 500 nits, 1200 nits (HBM), 1800 nits (peak)

OS

Android 13, MIUI 14, planned upgrade to Android 14, HyperOS

Chipset

Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm)

CPU

Octa-core (4×2.40 GHz Cortex-A78 & 4×1.95 GHz Cortex-A55)

GPU

Adreno 710

Storage

No card slot, Internal 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM

Main Camera

Dual – 108 MP, f/1.8, 25mm (wide), 0.7µm,2 MP, f/2.2,  

Selfie Camera

16 MP, f/2.5, (wide)

Sound

Loudspeaker, 3.5mm jack, 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, GALILEO, BDS, NFC, Infrared port, USB Type-C 2.0, OTG

Battery

5000 mAh, non-removable, 67W wired, 100% in 44 min (advertised)

Colors

Black, White, Blue

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News