Samsung M55 5G स्मार्टफोन 6000mAh के Powerful बैटरी बैकअप के साथ जल्द होगा लॉन्च।

Samsung कंपनी अपने नए फ़ोन Samsung M55 5G को लांच करने की तैयारी में है। यह डिवाइस गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर हाल ही में लिस्ट किया गया है जिससे इसकी कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का पता चला है। Samsung M55 5G में 8GB रैम है जो यूजर को बिना किसी रुकावट के तेज़ और सुचारु प्रदर्शन की सुविधा देता है। इसके अलावा यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 gen 1 Processor के साथ आता है जो ताकतवर प्रदर्शन की गारंटी देता है और इसकी सबसे बेस्ट क्वालिटी है इसकी बैटरी क्योंकि सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च कर रहा है।  

Samsung M55

Samsung M55 5G Launch date in India

Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन का लोगों को काफी इंतज़ार है। पहले खबर था की इस फ़ोन को मार्च के आखरी सप्ताह में लॉन्च करेंगे लेकिन ऑफिसियल तौर पर ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की Samsung M55  स्मार्टफोन 8 मई, 2024 भारत में को लॉन्च होगा। 

Samsung M55 5G Price in India

Samsung M55 5G की अनुमानित कीमत भारत में रु. 29,999 से रु. 33,999 के बीच हो सकती है। कृपया ध्यान दें कि यह कीमत अनुमानित है और वास्तविक कीमत इससे अलग हो सकती है। खरीदने से पहले कृपया कीमत की जांच करें| यदि आप सैमसंग प्रेमी है और नए स्मार्टफोन की तलाश में है तो बस कुछ समय का इंतज़ार कीजिये क्योंकि Samsung M55 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Samsung M55 5G Camera

Samsung M55 के कैमरा की बात की जाए तो इसमें आप Trio प्राथमिक कैमरा देख सकते है जो 108 MP + 12 MP + 5 MP  का  कैमरा सेटअप है।इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा है। ये जानकारी लीक जानकारी के अनुसार है। ऑफिसियल तौर पे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। 

Samsung M55 5G Display

Samsung Galaxy M55 में 6.78 इंच की AMOLED+ डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले थोड़ा स्लिम और हल्का होता है इसके अलावा इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और पिक्सल घनत्व 388ppi है जिसके कारण हर कोने से अच्छा विसुअल दिखता है। इसकी डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा के साथ आता है।

Samsung M55 5G Processor

Samsung के  Galaxy M55 5G में 8GB RAM है जो उपयोगकर्ताओं को तेज़ और शानदार परफॉरमेंस देता है।इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 processor है, इस प्रोसेसर की आधार Frequency 1.80GHz है और अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.40GHz तक जा सकती है। इस प्रोसेसर को एड्रेनो ™ 644 GPU सपोर्ट करता है जो ग्राफ़िक काम के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।   

Samsung M55 5G Specification

Samsung galaxy M55 स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए ये शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ 6000mAh की बैटरी बैकअप लेकर आ रहा है जिस से यूजर का बैटरी प्रॉब्लम भी सोल्वे कर देगा। इसके अलावा जो भी महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन है वो हमने नीचे दिए गए टेबल में शेयर कर दी है। 

Specification

Details

RAM

8 GB

Processor

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1

Rear Camera

108 MP + 12 MP + 5 MP 

Front Camera

32 MP

Battery

6000 mAh

Display

6.78 inches (17.22 cm)

Launch Date

May 8, 2024 (Unofficial)

Operating System

Android v12

Chipset

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1

Graphics

Adreno 644

Battery Capacity

6000 mAh

Battery Type

Li-Polymer

Internal Memory

128 GB

SIM Slot(s)

Dual SIM, GSM+GSM

SIM Size

SIM1: Nano, SIM2: Nano

Fingerprint Sensor

Yes

Fingerprint Sensor Position

On-screen


हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News