Samsung A55 5G स्मार्टफोन 40000 रुपए की कीमत पर हुआ लॉन्च।

Samsung A55 स्मार्टफोन को इंडियन मार्किट में 11 मार्च, 2024 को लॉन्च कर दिया है। Samsung ने अपने लॉन्चिंग इवेंट में अपनी A-Series में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किये ” Samsung Galaxy A55 और Samsung Galaxy A35″. दोनों स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत शानदार है उनकी A-series के फ़ोन से बिलकुल मिलता जुलता। लॉन्च से पहले ही ये दोनों फ़ोन काफी चर्चा में थे लेकिन इस लेख में हम बात करेंगे Samsung A55 (Galaxy A55) स्मार्टफोन की। 

samsung A55

Samsung A55 price in India

Samsung A55 की कीमत भारत में लॉन्च होने से पहले जर्मन रिटेलर द्वारा लीक की गई है। इसके अनुसार Samsung  galaxy A55 की 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग Rs 39,999 होगी। जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग Rs 42,999 होगी| फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को देखते हुए ये कीमत होना फ़ोन की काफी ज्यादा है। 

Samsung A55 Camera

Samsung A55 के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Samsung वैसे भी अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इस बैक साइड तीन Cameras है। इसमें 50MP प्राथमिक कैमरा जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) , 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा शामिल है। Galaxy A55 स्मार्टफोन 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। ये सभी विशेषताएं इस फोन को एक शानदार फोटोग्राफी डिवाइस बनाती हैं।

Samsung A55 Display

Samsung  A55 एक हाई लेवल डिस्प्ले के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का है और यह FHD+ Super AMOLED प्रदर्शन प्रदान करता है। इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है जो शानदार स्पेसिफिकेशन वाली छवियों और वीडियो को देखने के लिए आदर्श है। इसका पिक्सल घनत्व लगभग 396 PPI और रिफ्रेश रेट 120Hz है जो यूजर को शानदार और स्मूथ गुणवत्ता देता है। Samsung Galaxy A55 फ़ोन की स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है।

Samsung A55 Processor

Samsung A55 में Exynos 1480 चिपसेट उपयोग किया गया है। यह एक 5nm Octa Core Processor है जिसमें दो 2.4GHz core और छह 2.0GHz core होते हैं इसमें Xclipse 530 GPU भी शामिल है। यह उच्च प्रदर्शन और कम बिजली की खपत के साथ शानदार मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान करता है।

Samsung A55 Specification

Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन काफी शानदार है। इसकी कैमरा क्वालिटी से लेकर इसका प्रोसेसर दोनों ही जबरदस्त है लेकिन इसके प्रोसेसर को अपडेट नहीं किया गया है। बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है जो आप के फ़ोन को लम्बे समय तक चलने की शक्ति प्रदान करेगा। इसकी कीमत ही है, जो काफी ज्यादा है क्योंकि मार्किट में इस कीमत पर आप के लिए और भी बेहतरीन विकल्प है। नीचे हमने टेबल के माध्यम से इसके सारे महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है।     

Component

Specification

RAM

8 GB & 12GB

Processor

Samsung Exynos 1480

Rear Camera

50 MP + 12 MP + 5 MP

Front Camera

32 MP

Battery

5000 mAh

Display

6.6 inches (16.76 cm)

Launch Date

March 11, 2024 

Operating System

Android v14

Custom UI

Samsung One UI

Chipset

Samsung Exynos 1480

CPU

Octa core (2.75 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2.05 GHz, Quad core, Cortex A55)

Architecture

64 bit

Fabrication

4 nm

Graphics

AMD Xclipse 530

Display Type

Super AMOLED

Screen Size

6.6 inches (16.76 cm)

Resolution

1080×2340 px (FHD+)

 


हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन आप हमारी पर्सनल राये जानना चाहते है तो हमको नहीं लगता की इस बजट में आप को इस फ़ोन को खरीदना चाहिए। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News