20,000₹ की कीमत में Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन Best है।

Realme ने आज अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5g को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। 20,000₹ के अंदर के बजट के सारे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए बहुत ही शानदार कैमरा के साथ मार्किट में आ गया है। इस फ़ोन का स्मार्टफोन प्रेमियों को काफी इंतज़ार था जो आज ख़त्म हो गया है। Narzo हमेशा परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार परफॉरमेंस के साथ कैमरा क्वालिटी भी काफी शानदार है। इस बजट में इतनी शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ शायद ही मार्किट में कोई स्मार्टफोन होगा। इस लेख में आप Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी। 

Realme Narzo 70 Pro 5g

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 2 रंगो में और 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है और दोनों वैरिएंट्स की कीमत अलग अलग है। 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999₹ और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999₹ है। इस स्मार्टफोन को glass green और glass gold कलर में लॉन्च किया है। 

Realme Narzo 70 Pro 5G Camera

Realme Narzo 70 Pro 5G में एक बड़ा गोलाकार मॉड्यूल है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है। इसके प्राइमरी कैमरा में 50MP का Sony IMX890 नाईट विज़न कैमरा के साथ OIS लेंस मिलता है जो पिक्चर को स्थिर करता है। इसके अलावा  8MP और 2MP लेंस भी बैक कैमरा मॉडल में है। फ्रंट कैमरा के तौर पर एक 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा है। इस प्राइस सेगमेंट में इतने शानदार सेंसर अभी तक कुछ ही स्मार्टफोन में है।  

Realme Narzo 70 Pro 5G Display

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.67 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट है। इस फ़ोन की डिस्प्ले का रेसोलुशन 2412 x 1080 pixels है जो आपको शानदार क्वालिटी देता है। 

Realme Narzo 70 Pro 5G Battery

Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें  एक बड़ी 5000mAh की बैटरी है। जिसमें 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जो 11 मिनट में फ़ोन को 50% तक चार्ज कर देता है। यह बैटरी आपको पूरे दिन के लिए अच्छी बैकअप प्रदान करती है और इसके अलावा इसमें ओवरनाइट बैटरी ड्रॉप केवल 3-4% होता है इसलिए इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही शानदार है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specification

Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन इस प्राइस सेगमेंट में बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशन से साथ लॉन्च हुआ है। Sony का शानदार OIS कैमरा , Horizon glass डिज़ाइन , एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम , dimensity 7050 चिपसेट के साथ VC  कूलिंग सिस्टम और एयर जेस्चर इत्यादि। 20 हज़ार के बजट में वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है और इसको realme की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदने पर realme के Earbuds भी फ्री में मिल रहे है। ये ऑफर कुछ सीमित समय के लिए है इसके अलावा इसके डिटेल स्पेसिफिकेशन आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है। 

Component

Details

RAM

8 GB

Processor

Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2

Rear Camera

50 MP + 8 MP + 2 MP

Front Camera

16 MP

Battery

5000 mAh

Display

6.67 inches (17.02 cm)

Operating System

Android v14

Custom UI

Realme UI

Chipset

Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2

Graphics

Adreno 710

Display Type

AMOLED FHD+

Screen Size

6.7 inches (17.02 cm)

Resolution

1080×2400 px (FHD+)

Camera Setup

Triple

Capacity

5000 mAh

Internal Memory

128 GB/256 GB

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News