Main Ladega Movie : सच्ची घटनाओ से प्रेरित एक शानदार एक्शन फिल्म है। 

Main Ladega Movie सिनेमाघरों में 26th अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होगी। यह बॉलीवुड की एक हिंदी एक्शन-ड्रामा मूवी है जिसकी कहानी सच्ची घटनाओ से प्रेरित है। इस फिल्म की कहानी का लेखन आकाश प्रताप सिंह ने और निर्देशन गौरव राणा ने किया है। मूवी की कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म के मुख्य किरदार में  Akash Pratap Singh , Gandharv Dewan , Ashwath Bhatt और Vallari Viraj है। Main Ladega Movie 2024 की बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म हो सकती है। 

Main Ladega Movie

Main Ladega Movie Cast

Actor Character
Akash Pratap Singh
Akash
Gandharv Dewan
Gurnam
Ashwath Bhatt
Akash’s Father
Jyoti Gauwa
Akash’s Mother
Vallari Viraj
Gauri
Saurabh Pachauri
Sonu Pachauri
Nadeem Khan
Pandey Sir
Ahan Nirban
Gaurav Sharma
Rahil Siddique
Bheem Singh

Main Ladega Movie Budget

Main Ladega एक लो बजट फिल्म है जिसको Kathakaar Films Production के तले लॉन्च हुयी है। इस फिल्म के निर्माता Akshay Bhagwanji और  Pinakin Bhakta है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को ओवरऑल बजट लगभग 10 करोड़ है।

Main Ladega Movie Box Office Collection

जितना शानदार इस फिल्म का ट्रेलर है उतनी ही निर्माताओं को इस फिल्म से उम्मीद। मैं मानता हूँ की इस फिल्म में कोई बड़ा कलाकार नहीं है लेकिन इस फिल्म के सारे कलाकार काफी कमाल के है और इन्होने अपने किरदार के साथ जस्टिस किया है। मैं चाहता हूँ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करे क्योंकि ये फिल्म आप को काफी प्रभाबित करेगी। बाकी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अपडेट आप को मूवी रिलीज़ होने के बाद मिल जायेगी। 

Main Ladega Movie Trailer

15 अप्रैल, 2024 को Main Ladega Movie का धमाकेदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। 2 मिनट 35 सेकंड का ये एक्शन-पैक्ड  ट्रेलर बहुत इमोशन से भरा हुआ है और दर्शको को ये ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है। सबसे बड़ी बात है की जो एक्टर इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहा है उन्ही ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। आप भी जब इस फिल्म का ट्रेलर देखेंगे तो आपको भी एक अलग ही मोटिवेशनल ऊर्जा महसूस होगी। इस फिल्म को Kathakaar फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के तले लॉन्च किया है। 

About Main Ladega Movie

अगर Main Ladega फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये कहानी है एक युवा लड़के की जो अपने घर के घरेलु हिंसा से काफी ज्यादा परेशान है और इस कारण से वो घर से दूर आर्मी हॉस्टल में चला जाता है। वहां भी उसको उसके हॉस्टल मात द्वारा काफी ज्यादा बुली किया जाता है और किस्मत उसे बॉक्सिंग सीखने के लिए मजबूर कर देती है। वहां वो खुद की और अपनी माँ की रक्षा के लिए खुद को एक ताकतवर इंसान में बदल देता है। आकाश प्रताप सिंह की ये कहानी सच्ची घटनाओ से प्रेरित है। जो आप को काफी ज्यादा एंटरटेन करने के साथ बहुत कुछ सीखा भी सकती है। 


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Main Ladega Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह मूवी देखना चाहिए या नहीं। ये मूवी आप को भरपूर मोटिवेशन देगी और आप जो भी करना चाहते है उसको हासिल करने के लिए आप की ऊर्जा और ज्यादा बढ़ जायेगी। अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News