Vivo Y100 5G : 80W की फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च।

2024 की जब से शुरुवात हुयी है तब से हर महीने काफी शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है और Vivo भी इस रेस में सबको बराबर की टक्कर दे रहा है। Vivo ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन Vivo Y100 5G ग्लोबली लॉन्च किया है लेकिन इंडिया में ये लॉन्च नहीं हुआ है। इसी नाम से Vivo का एक स्मार्टफोन 20,000₹ के बजट में फ्लिपकार्ट पर मिलता है लेकिन उसके स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन से बहुत अलग है। Vivo Y100 5G स्मार्टफोन मिड रेंज में ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है। 

Vivo Y100 5G

इस स्मार्टफोन का 3D डिज़ाइन और वाइब्रेंट टेक्सचर कमाल का है उसके अलावा Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी बैकअप और 80W की फ़्लैश फ़ास्ट चार्जिंग है जो इस फ़ोन को आधे घंटे में 80% तक चार्ज कर देती है। इसको तीन शानदार कलर्स में लॉन्च किया है। भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा उसकी कोई आधिकारिक तौर पे जानकारी नहीं आयी है लेकिन उम्मीद है इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Vivo Y100 5G Camera

Vivo Y100 5g का डिज़ाइन काफी कमाल का है क्योंकि इस स्मार्टफोन को इसके इंडियन वर्शन से काफी अपग्रेडेड है। इसका रियर कैमरा 50MP+8MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। इसका रियर कैमरा रेक्टेंगुलर डिज़ाइन का है और फ्लिकर सेंसर भी है। इंडियन वर्शन के हिसाब से इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी हद तक अपग्रेड की गयी है। फ्रंट कैमरा की क्वालिटी 8 मेगापिक्सेल के हिसाब से काफी बढ़िया है। सबसे बेस्ट चीज है की इसके नाईट फिल्टर्स जो रात के समय में आप को एक परफेक्ट पिक्चर क्वालिटी देते है।

Vivo Y100 5G Display

Vivo Y100 5g स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.67 inches की अमोलेड डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 है। इस स्मार्टफोन में कैपेसिटिव मल्टी-टच स्क्रीन के साथ 60Hz और 120Hz का रिफ्रेश रेट है और इसके अलावा 1800 निट्स का लोकल पीक ब्राइटनेस का शानदार क्वालिटी देती है जो आप की स्क्रीन का कलर परिपूर्णता देती है और इसमें 394 ppi डेंसिटी है। जो आप को बेहतरीन मीडिया परफॉरमेंस देता है। इसमें E4 लाइट एमिटिंग मटेरियल यूज़ किया है जो आपको 107% कलर सैचरेश्‌न्‌ देता है। 

Vivo Y100 5G Battery & Storage

Vivo Y100 5g  स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और इसमें  80W की फास्ट फ़्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है जो आपको बैटरी की चिंता नहीं करने देगा। इससे आप अपने स्मार्टफोन 80% तक सिर्फ 30 मिनट्स में चार्ज कर सकते है और इसकी 5000mAh का बैटरी बैकअप आप को लंबे समय तक इस फ़ोन को उपयोग करने की सुविधा देता है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है  जो आप को शानदार स्पेस देता है। इसके अलावा आप इसकी RAM को 8gb तक और स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंड कर सकते हो।

Vivo Y100 5G Specification

Vivo के स्मार्टफोन्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। Vivo Y100 5g भी अपनी स्पेसिफिकेशन्स के लिए ग्लोबली चर्चा में है क्योंकि इसका कलर चेंजिंग डिज़ाइन और 5000mAh बैटरी बैकअप के साथ 80W का फ़्लैश चार्जिंग लोगों को प्रभावित कर रही है। इस लेख में हमने इसके  स्पेसिफिकेशन को विस्तार से समझाया है और नीचे दिए गयी टेबल में आप इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जान सकते है।

Specification

Details

RAM

8 GB

Processor

Snapdragon® 4 Gen 2

Rear Camera

50 MP + 8 MP 

Front Camera

8 MP

Battery

5000 mAh

Display

6.67 inches

Operating System

Funtouch OS 14

Android

Android 14

Battery Type

Li-ion

Internal Memory

256 GB

SIM Slot(s)

Dual SIM, GSM+GSM

SIM Size

SIM1: Nano, SIM2: Nano/ Micro Sd

Fingerprint Sensor type

In display optical finger type

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Vivo Y100 5g  स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News