बच्चों के लिए Chhota Bheem and the Curse of Damyaan एक शानदार फिल्म है।

India का Superhero और बच्चों का Powerful Hero छोटा भीम की मूवी Chhota Bheem and the Curse of Damyaan सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। बच्चों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है और सभी लोगों को इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी दमदार है और उन्होंने अपने रोल्स के साथ जस्टिस भी किया है। इस फिल्म की कहानी Niraj Vikram और Sridisha Dilip ने लिखी और निर्देशन Rajiv Chilaka ने किया है।

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan

बच्चों का सुपर हीरो भीम की फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। मूवी बहुत ही एंटरटेनिंग है और शानदार एक्शन भी है। इस फिल्म के निर्माता Rajiv Chilaka और Megha Chilaka है और सह निर्माता Srinivas Chilakapudi और Bharath Laxmipati है। 

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie Cast

Actor Character
Anupam Kher
Guru Shambu
Yagya Bhasin
Chhota Bheem
Kabir Sajid
Kalia
Advik Jaisawal
Raju
Swarna Pandey
Indumati
Aashriya Mishra
Chutki
Surbhi Tiwari
Tuntun Mausi
Shaji Choudhary
Churan Singh
Makrand Deshpande
Skandhi
Sanjay Bishnoi
Raja Indervarma
Navneet Kaur
Takshila
Sumit Keshari
Damyaan
Divyam Dawar & Daivik Dawar
Dholu & Bholu

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie Box Office Collection

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने friday और Saturday इन दो दिन में 1 करोड़ 17 लाख का कलेक्शन किया। दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आ रही है और इस फिल्म के निर्माता Rajiv Chilaika और Megha Chilaika है। 

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie Trailer

17 मई , 2024 को Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। बच्चों को और Chhota Bheem फैन को ये ट्रेलर काफी पसंद आया। इस फिल्म में Yagya Bhasin, Anupam Kher, Kabir Sajid, Makrand Deshpande, Shaji Chaudhary और Sumit Keshari मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये है। इस मूवी को सिनेमाघरों में 31 मई, 2024 को रिलीज़ किया गया और इसका रिस्पांस काफी पॉजिटिव आया।

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie Story

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie की कहानी है भीम और भीम के दोस्तों की जो 1000 साल पहले टाइम ट्रेवल करके सोलापुर जाते है दामयान को अमर होने से रोकने के लिए। जिस से वो इंसानियत को बचा सके। सोनपुर में बहुत लड़ाई और तबाही को बचने के लिए और जादुई शक्तियों से लड़ने के लिए भीम और भीम के दोस्तों ने कैसे इंसानियत को बचाया? ये आप देखेंगे इस फिल्म में। ये फिल्म बहुत रोमांच और एक्शन से भरी हुयी और और इस फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है।

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie Review

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan फिल्म का रिव्यु काफी पॉजिटिव रहा क्योंकि जितने भी दर्शको ने ये फिल्म देखी है उन्हें ये फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आयी और IMDB पर भी फिल्म को बहुत ही ज्यादा अच्छी रेटिंग मिली है। सिनेमाघरों में बच्चे इसके टाइटल सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आये। इस फिल्म को IMDB पर 9.3/10 रेटिंग मिली है।  


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Chhota Bheem and the Curse of Damyaan Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आपको यह फिल्म देखना चाहिए या नहीं ? अगर आप का भी बचपन में सुपरहीरो भीम था तो आप को ये फिल्म देखनी चाहिए और आप के घर में छोटे बच्चे है उनको ये फिल्म जरूर दिखाए।अगर आप को हमारे ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे Telegram और Whatsapp पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत खुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News