Munjya Movie : एक Powerful Supernatural Horror-Comedy फिल्म है।

Aditya Sarpotdar की फिल्म Munjya दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। Munjya बॉलीवुड की एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमे Sharvari Wagh, Abhay Verma, Mona Singh और Sathyaraj मुख्य किरदार में है। इस फिल्म का निर्माण Maddock Films के अंतर्गत किया गया है। इस फिल्म के निर्माता Dinesh Vijan और Amar Kaushik है और इस फिल्म का निर्देशन Aditya Sarpotdar ने किया है।

Munjya Movie

मुँज्या फिल्म के सारे गाने हिट है और हर किसी की जुबान पर है। इस फिल्म का गाना Taras वायरल हो चुका है। इस फिल्म की कहानी बहुत फ्रेश है और मुँज्या एक दानव है जो पीपल के पेड़ पे रहता है जो सिर्फ अपनी अधूरी ख्वाइश पूरी करना चाहता है। इस फिल्म को उस चीज को बहुत ही शानदार और मजाकिया तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म को Stree फिल्म वालों ने बनाया है। ये उनके हॉरर वर्ल्ड की 4th फिल्म है। 

Munjya Movie Cast

Actor Character
Sharvari Wagh
Bella/ Munni
Abhay Verma
Bittu
Mona Singh
Pammi
Sathyaraj
Padri Elvis Karim
Reema Choudhary
Mahua
Anay Kamat
Gotya’s Father
Richard John Lovatt
Kuba
Suhas Joshi
Geeta Maa

Munjya Movie Budget

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर है की Munjya फिल्म को लगभग 10 से 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इस फिल्म को बनाने में बजट का 50% खर्चा इस फिल्म के VFX में लगा है। इस फिल्म का निर्माण Maddock Films प्रोडक्शन के तले किया है और इसके निर्माता Dinesh Vijan और Amar Kaushik है। इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य PEN Marudhar Entertainment ने किया है।

Munjya Movie Box Office Collection

Munjya मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अभी तक मुँज्या फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने शनिवार और रविवार को 15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। जिस हिसाब से फिल्म लोगों को पसंद आ रही है उस हिसाब से उम्मीद की जा सकती है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल जरूर मचाएगी। 

Munjya Movie Trailer

24 मई , 2024 को Munjya फिल्म का बहुत ही शानदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। 2 मिनट 18 सेकंड के हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर ने दर्शको को काफी इम्प्रेस किया। इस फिल्म में Abhay Verma, Sharvari Wagh, Mona Singh और Sathyaraj मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये है। इस मूवी को सिनेमाघरों में 7 june, 2024 को रिलीज़ किया गया।आप भी  Munjya Movie का ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लगा सकते है की फिल्म का ट्रेलर दर्शको को क्यों पसंद आ रहा है। अगर आप को इस फिल्म का ट्रेलर पसंद आये तो आप अपने निकट के सिनेमाघर में जाकर ये मूवी देख सकते है। 

Munjya Movie Story

अगर Munjya फिल्म की कहानी की बात की जाए तो कहानी है तो ये कहानी है एक युवक की जो बहुत समय बाद अपने पिताजी के गांव जाता है। वहां उसे मुँज्या के बारे में पता चला और वो उस के जाल में फस गया। मुँज्या की ख्वाइश होती है की वो शादी करना चाहता है और अपने लिए मुन्नी की तलाश में रहता है और इसी जंजाल में बिट्टू फस जाता है। बिट्टू की GF के पीछे मुँज्या पड़ जाता है। अब बिट्टू कैसे अपनी मुन्नी को मुँज्या से बचाता है ये आप को इस फिल्म में देखने को मिलेगा। क्योंकि मुँज्या मुन्नी के लिए जान दे भी सकता है, और ले भी सकता है। 

Munjya Movie Review

Munjya मूवी की बात की जाए तो इस फिल्म को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। लोगों का कहना है की हॉरर वर्ल्ड में ये मूवी बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग है। इस फिल्म की कहानी, गाने और किरदार काफी शानदार है। मुँज्या फिल्म को IMDB पर रेटिंग्स भी 7+ है। बड़े बड़े reviewers का कहना है ये एक शानदार मनोरंजक फिल्म है। जो सबको एक बार तो देखनी ही चाहिए।


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Munjya Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आपको यह फिल्म देखना चाहिए या नहीं ? अगर आप का भी हॉरर फिल्म पसंद है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ये फिल्म में बहुत कॉमेडी है जो आप का बहुत मनोरंजन करेगी।अगर आप को हमारे ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे Telegram और Whatsapp पर जुड़ सकते है। आपको ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत खुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News