Bhaiyya Ji Movie : मनोज बाजपेयी की 100वी फिल्म है।

Manoj Bajpayee भारतीय सिनेमा के बहुत बड़े अभिनेता है और उन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों के दिल में जगह बना चुके है। Bhaiyya Ji Movie में मनोज बाजपेयी धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। ये एक एक्शन-क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अपूर्व सिंह कारकी ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार Manoj Bajpayee, Suvindra Vicky, Joya Hussain और  Jatin Goswami निभा रहे है। 

Bhaiyya Ji Movie

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में Bhaiyya Ji Movie के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, ” की उन्होंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तब सोचा भी नहीं था की वो 10 से ज्यादा फिल्में करेंगे लेकिन ये उनकी 100वी फिल्म है। मनोज बाजपेयी ट्रेलर लॉन्च के दौरान काफी भावुक दिखे।

Bhaiyya Ji Movie Cast

Actor Character
Manoj Bajpayee
Bhaiyya Ji
Suvinder Vicky
Negative Role/ Villain
Jatin Goswami
—-
Vipin Sharma
—-
Zoya Hussain
Bhaiyya JIi Wife
Akash Makhija
—-

Bhaiyya Ji Movie Budget

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर है की Bhaiyya Ji Movie को 10-12 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस मूवी के निर्माता Kamlesh Bhanushali और Vinod Bhanushali  है और इस फिल्म का निर्माण Bhanushali Studios Limited, SSO Productions और Aurega Studios  प्रोडक्शन कंपनी के तले किया गया है। इस फिल्म को पूरे भारत में Pen Marudhar Cine Entertainment द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।

Bhaiyya Ji Movie Box Office Collection

अगर Bhaiyya Ji Movie के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म से उम्मीद की जा सकती है की ये अच्छा कलेक्शन करेगी क्योंकि ये फिल्म का धमाकेदार देसी एक्शन से भरपूर ट्रेलर दर्शको को काफी पसंद आया है और अगर इस फिल्म की कहानी थोड़ी अलग और रोमांचक हुयी तो ये फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर सकती है।

Bhaiyya Ji Movie Trailer

9 मई , 2024 को मनोज बाजपेयी की Bhaiyya Ji Movie का बहुत ही धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। 3 मिनट 03 सेकंड के एक्शन-क्राइम से भरपूर ट्रेलर ने दर्शको को काफी इम्प्रेस किया। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी  ने खतरनाक क्रिमिनल का किरदार निभाया है जिसे लोग भैय्या जी के नाम से जानते है। इस मूवी को सिनेमाघरों में 24 मई, 2024 को रिलीज़ किया जा रहा है। आप भी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लगा सकते है की फिल्म का ट्रेलर दर्शको को क्यों पसंद आ रहा है।

About Bhaiyya Ji Movie

Bhaiyya Ji Movie की कहानी की बात की जाए तो ये एक धमाकेदार एक्शन फिल्म है जिसमे मनोज बाजपेयी एक बहुत बड़े अपराधी बने है जिसका दुनिया Bhaiyya Ji के नाम से जानते है। एक छोटे से विवाद में भैया जी के छोटे भाई की हत्या कर दी जाती है तो उसके बदले की आग लिए भैय्या जी गुज्जर से बदला लेने के लिए निकल पड़ते है। गुज्जर को एहसास भी नहीं होता की जिसकी उसने हत्या की है वो अंडरवर्ल्ड का बहुत बड़ा अपराधी है जिसकी दम पर सिस्टम चलता है। इसमें आप को देसी धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Bhaiyya Ji Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह फिल्म देखना चाहिए या नहीं। अगर आप मनोज बाजपेयी जी के फैन है तो ये फिल्म जरूर आप के लिए है और आप को हमारे ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये।आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। एक धमाकेदार देसी एक्शन- क्राइम ड्रामा फिल्म है और सबसे ख़ास बात ये मनोज बाजपेयी जी के जीवन की 100वी फिल्म है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News