Chandu Champion Movie : कार्तिक आर्यन ने दर्शको का दिल जीता।

Kabir Khan की फिल्म Chandu Champion आज कल बहुत चर्चा में है। ये एक Biographical स्पोर्ट-ड्रामा फिल्म है जो मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। जो भारत के पहले Paralympics गोल्ड मेडलिस्ट है। इस फिल्म में मुख्य किरदार Kartik Aaryan , Vijay Raaz , Bhuvan Arora और Rajpal Yadav निभा रहे है। इस फिल्म का निर्देशन Kabir Khan ने किया है और निर्माता Sajid Nadiawala है। दर्शको को इस फिल्म का काफी इंतज़ार है क्योंकि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 14th जून, 2024 को रिलीज़ होगी। 

Chandu Champion Movie

कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म Chandu Champion के ट्रेलर को अपने होमटाउन ग्वालियर में बहुत बड़े पैमाने पर लॉन्च किया था। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार के लिए फिजिकली बहुत मेहनत की है और उन्होंने अपने बॉडी फैट परसेंटेज को 37% से 7% पर लाये है। आप उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को मूवी में देख सकते है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 14 month तक काफी हार्डवर्क और ट्रेनिंग की है। 

Chandu Champion Cast

Actor Character
Kartik Aaryan
Murlikant Petkar
Vijay Raaz
Bhuvan Arora
Rajpal Yadav
Bhagyashree Patwardhan
Aniruddh Dave
Jagnath Petkar
Manoj Anand
Indian Diplomat
Pallak Lalwani

Chandu Champion Budget

Chandu Champion एक बड़े बजट की फिल्म है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी है की इस फिल्म को 120 से 140 करोड़ के बजट में बनाया गया है क्योंकि इस फिल्म में सबसे ज्यादा खर्चा इसका सेट बनाने में लगा है। इस फिल्म का निर्माण Nadiadwala Grandson Entertainment aur Kabir Khan Films प्रोडक्शंस के तले किया है और इसके निर्माता Kabir Khan और Sajid Nadiawala है। इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य PEN Marudhar Entertainment ने किया है।

Chandu Champion Box Office Collection

जैसे की आप को हम बता चुके है की Chandu Champion काफी बड़े बजट की फिल्म है। इसकी फिल्म की स्क्रीनिंग पर इस फिल्म का रिस्पांस काफी ज्यादा शानदार रहा तो उम्मीद की जा सकती है की कार्तिक आर्यन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी। 

Chandu Champion Trailer

18 मई , 2024 को Chandu Champion फिल्म का बहुत ही दमदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। 3 मिनट 15 सेकंड के इमोशन और मोटिवेशन  से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शको को काफी ज्यादा प्रभावित किया। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इस फिल्म में Kartik Aaryan, Vijay Raaz, Bhagyashree Patwardhan, Rajpal Yadav और Bhuvan Arora मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये है। इस मूवी को सिनेमाघरों में 14 june, 2024 को रिलीज़ किया जाएगा। 

Chandu Champion Story

अगर Chandu Champion फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पाटेकर के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में उनके संघर्ष और कभी ना हारने वाला नजरिये को बखूबी दिखाया गया है। चंदू ने अपनी कठिन परस्थितियों में दमदार संघर्ष कर भारत के लिए पहला परलिम्पिक गोल्ड जीता। उनके जीवन पर आधारित कहानी लोगो को जीने का सहस देगी और बताएगी की निडर तरीके से जीवन की कठनाईयो का सामना कैसे करना चाहिए। 


हम आशा करते है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से Chandu Champion फिल्म के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म उस इंसान के ऊपर है जो अपनी तकलीफो से कभी नहीं हारा और हर परिस्थिति का डट के मुक़ाबला किया। ये फिल्म आपको अपने जीवन में निरंतर प्रयास करते रहने के लिए हिम्मत देगी। अगर आपको  हमारे ब्लोग्स पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आपको ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये।आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News