Vidyut Jammwal की Crakk Movie खतरनाक एक्शन से भरपूर। 

एक्शन हीरो  Vidyut Jammwal की फिल्म Crakk – Jeetega toh Jiyegaa आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में आपको धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। इस मूवी में  Vidyut Jammwal , Arjun Rampal, Nora Fatehi और Amy Jackson मुख्य किरदार में है। अर्जुन रामपाल इस मूवी में विलन का किरदार निभा रहे है। Crakk  मूवी का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है, तभी से एक्शन फिल्म प्रेमियों के बीच यह फिल्म एक चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि 2 मिनट 22 सेकंड का Crakk फिल्म का ट्रेलर भरपूर एक्शन से भरा हुआ है। इसीलिए दर्शको को 23-feb-2024 का काफी इंतज़ार है।  

crakk movie

Vidyut Jammwal ने मीडिया इंटरव्यू में कहा है की Crakk मूवी उनके करियर की बेस्ट एक्शन मूवी है , इस फिल्म में आप उन्हें उनके सबसे शानदार एक्शन करते हुए देख पाएंगे। यह मूवी उनकी खुदकी प्रोडक्शन कंपनी Action Hero Films  ने प्रोडूस की है और इसका डायरेक्शन किया है आदित्य दत्त ने।

Crakk Movie Cast

Actor Character
Vidyut Jammwal
Sidharth
Arjun Rampal
Dev
Nora Fatehi
Alia
Amy Jackson
Patricia Novak
Ankit Mohan
Siddhu’s Brother
Jamie Lever
—-
Bijay Anand
—-

Crakk Movie Box Office Collection

अगर crakk मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो उसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी की 50000 टिकट्स की  पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है की पहले दिन अच्छा कलेक्शन करे लेकिन यामी गौतम की मूवी Article 370 भी आज इसी मूवी के साथ रिलीज़ हो रही है। उसके साथ रिलीज़ से crakk मूवी के कलेक्शन पर असर पड़ना स्वाभाविक है। इस मूवी का बजट 45 करोड़ है क्या ये बॉक्स ऑफिस पर कमा पाएगी ? यह आज मूवी देखने के बाद ही आप सबको बता पाऊंगा।  

Crakk Movie Trailer

एक्शन मूवी Crakk – Jeetegaa Toh Jiyegaa का ट्रेलर 9 february , 2024 को  रिलीज़ हुआ था तब से ही दर्शको के मन में मूवी को लेकर उत्साह काफी है क्योंकि इस फिल्म के लिए अर्जुन रामपाल ने बहुत अच्छा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है और उसके साथ वो एक नेगेटिव किरदार में मूवी में देखने को मिलेंगे । 2 मिनट 22 सेकंड का ट्रेलर खतरनाक एक्शन का शानदार तड़का है। अगर आप ने अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है, तो आप जरूर देखे। 

About Crakk Movie

Crakk मूवी की कहानी है दो भाई की जिसमे विद्युत् सिद्धू उर्फ़ सिद्धार्थ का किरदार निभा रहे है। जो अपने भाई के सपने पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अपने भाई के लिए सिद्धार्थ एड्रेनालाईन से भरी दुनिया में प्रवेश करता है जहां वह दुनिया भर के साहसी प्रतिभागियों के खिलाफ प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है क्योंकि उसके अपने भाई की जान कैसे गयी ये जान न है।  क्या सिद्धार्थ परम चैंपियन बन सकता है और उसके भाई की मौत का क्या कारण है यह पता लगा कर क्या करेगा ? ये सारे सवालों के जवाब आप को मूवी देख कर ही पता चलेगा। 


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को Crakk – Jeetegaa Toh Jiyegaa movie के बारे में सारी जानकारी देने में सक्षम रहे। अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News