Crew Movie : Tabu, Kareena और Kriti के ट्रिओ ने दर्शको का दिल जीता। 

Crew Movie सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह Bollywood की एक हिंदी कॉमेडी थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन Rajesh krishnan जी ने किया है। इस फिल्म में तीनो अभिनेत्रियां पहली बार साथ काम कर रही है। Crew Movie की कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में मुख्य किरदार में Tabu , Kareena Kapoor, Kriti Sanon और Diljit Dosanjh है उसके अलावा Kapil Sharma भी एक स्पेशल रोल में है। मूवी का ट्रेलर काफी ज्यादा रोमांच भरा है इसलिए दर्शको को इस मूवी का काफी इंतज़ार था। Crew Movie की लेखक Nidhi Mehra और Mehul Suri है। Mehal Suri अपनी फिल्म Teen thay Bhai फिल्म के लिए जाने जाते है। 

Crew Movie

Crew Movie Cast

Actor Character
Tabu
Geeta Sethi
Kareena Kapoor Khan
Jasmine
Kriti Sanon
Divya
Diljit Dosanjh
Jaiveer Singh
Kapil Sharma
Arun Sethi
Rajesh Sharma
Mittal
Saswata Chaterjee
Vijay Walia
Kulbhushan Kharbanda
Nanu
Pooja Bhamrrah
Komal

Crew Movie Budget

NDTV की रिपोर्ट्स के अनुसार Crew फिल्म का बजट लगभग 45-50 करोड़ है। इस मूवी का प्रोडक्शन Balaji Telefilms Ltd. और Anil kapoor films & Communication network production ने किया है और Crew Movie के निर्माता अनिल कपूर , एकता कपूर, शोभा कपूर और रिहा कपूर है।

Crew Movie Box Office Collection

अगर Crew Movie के Box Office Collection की बात की जाए तो निर्माताओं को उम्मीद है की मूवी काफी अच्छा करेगी क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 40,000 से ज्यादा टिकट बेचकर ही 70 लाख रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। गुड फ्राइडे होने के कारण मूवी के पास एक प्लस पॉइंट है जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए फायदेमंद हो सकता है। 

Crew Movie Trailer

16, मार्च 2024 को Crew Movie का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। 2 मिनट 44 सेकंड का ये ट्रेलर बहुत ही रोमांच से भरा हुआ है। Tabu, Kriti Sanon और Kareena Kapoor का ट्रिओ एक अलग ही किरदार में देखने को मिलेंगे उसके अलावा Diljit और Kapil Sharma भी शानदार किरदार में है। ये एक हिंदी कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर ही आपको हँसाने में कोई कसर नहीं छोड़ता फिर फिल्म तो एंटरटेनमेंट में चार चाँद लगाएगी ऐसी उम्मीद है।

About Crew Movie

Crew Movie की कहानी की बात करे तो ये कहानी है तीन एयर होस्टेसेस की जो मुंबई से है और पैसे की तंगी से परेशान है। इन तीनो के अपने सपने है तो उन्हें पूरा करने के चक्कर में एक काण्ड में फस जाती है जिसमे वो एक पैसेंजर का गोल्ड चुरा लेती है। जिससे बचने के लिए बहुत अटपटे झूट बोलके बचने का प्रयास करती है। इस फिल्म की कहानी थ्रिल से भरी हुयी है जिसमे कॉमेडी का शानदार मसाला है इसके अलावा इस फिल्म के गाने भी शानदार है। जो आप का भरपूर मनोरंजन करेंगे। क्या वो अपने सपने पूरा करने के लिए पैसा जमा कर पाती है या नहीं ? ये तो आप मूवी देखकर ही जान पाएंगे। 


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Crew Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह मूवी क्यों देखने जाना चाहिए । अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News