डंकी मूवी ने दुनियाभर से किया 440 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

राजकुमार हिरानी की  Dunki Movie एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो  21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। रिलीज़ होने के एक दिन पहले ही  Dunki  ने अपने 7855 शोज के 186753 टिकट बेच दिए थे। इस मूवी ने सिनेमाहॉल में  दर्शको को इमोशनल कर दिया। यह बहुत ही प्यारी मूवी है इसमें अवैध तरीके से लंदन जाने वालो का संघर्ष और मजबूरी को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है।  फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी मुख्य किरदार में हैं और इसके अलावा  विक्की कौशल का कैमिया है जो आपको बहुत ही इमोशनल कर देगा। उन्होंने अपने छोटे से कैमिया में अपनी कलाकारी का डंका फिर बजा दिया। अब देखना ये है की Sharukh की “डंकी” मूवी “एनिमल” और “जवान” का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या प्रभास की “सालार” मूवी के साथ रिलीज़ होने से डंकी मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिक्कत आएगी।

Dunki Movie

Dunki Movie Cast

Actor Character
Shah Rukh Khan
Hardayal Singh Dhillon (Hardy)
Taapsee Pannu
Manu Randhawa
Vicky Kaushal
Sukhi
Boman Irani
Gulati
Vikram Kochhar
Buggu Lakhanpal
Anil Grover
Balli
Jyoti Subhash
Buggu’s Grandmother

Dunki Box Office Collection

आज कल मूवी कितनी अच्छी है या ये मान लीजिये कितनी बड़ी है वो उसकी कमाई पर निर्भर करता है । दर्शको को भी बॉक्स ऑफिस पर कौनसी मूवी कितना कलेक्शन कर रही यह जानने की रूचि रहती। इस साल शाह रुख खान की तीनो मूवी ने बॉक्स ऑफिस का मीटर खींच के रखा है। ख़बरों से समझ आ रहा डंकी भी अपना डंका बॉक्स ऑफिस पे बजा ही रही है। 

Dunki Box office Collection Day 1

अगर मूवी के फर्स्ट डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए, तो डंकी मूवी  के रिलीज़ होने से  एक दिन पहले ही  Dunki Movie ने अपने 7855 शोज की प्री टिकट बुकिंग में  186753 टिकट बेच कर  5 करोड़ 61 लाख  का इंडिया में कलेक्शन कर लिया था अपनी प्री टिकट बुकिंग से। अगर बात करे फर्स्ट डे के ओवरआल कलेक्शन की तो डंकी मूवी ने अपने पहले दिन 30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पे कलेक्शन किया। 

Dunki Box office Collection Day 2

डंकी मूवी ने रिलीज़ के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ 12 लाख का बिज़नेस किया । सालार की रिलीज़ होने से डंकी मूवी के बॉक्स ऑफिस पे डंका पड़ा।

Dunki Box office Collection Day 3

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार डंकी मूवी ने रिलीज़ के तीसरे दिन  बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ 05 लाख का बिज़नेस किया । सालार की रिलीज़ होने से डंकी मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ रहा। दोनों मूवीज दर्शको को काफी पसंद आ रही है।

Dunki Box office Collection Day 4

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार डंकी मूवी ने रिलीज़ के चौथ दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ 50 लाख का बिज़नेस करके 100 करोड़ क्लब में शामिल हुयी । दूसरी तरफ सालार मूवी भी जनता को काफी पसंद आ रही है। डंकी और सालार दोनों  मूवी लोगों को काफी पसंद आ रही है एक मूवी आप को इमोशनल कर देगी और वहीं दूसरी मूवी एक्शन से भरपूर।

Dunki Box office Collection Day 5

रिपोर्ट्स के अनुसार डंकी मूवी ने रिलीज़ के पांचवे  दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ 22 लाख का बिज़नेस किया। Chrsitmas वीक के कारण ज्यादातर शो हाउसफुल ही जा रहे है।

Dunki Box office Collection Day 6

रिपोर्ट्स के अनुसार डंकी मूवी ने रिलीज़ के पांचवे  दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ 25 लाख का बिज़नेस किया। सोमवार का दिन डंकी मूवी के लिए काफी ठंडा रहा। डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की गाडी के रफ़्तार हुयी कम। 

Dunki Box office overall collection

Sacnilk के अनुसार, SRK की मूवी डंकी ने भारत में 267.5 करोड़ और विदेश में 172 करोड़ की कमाई की। डंकी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरआल 440 करोड़ का बिज़नेस किया। 

Dunki Movie Trailer

Dunki Movie का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ तब से ही दर्शको के मन में मूवी को लेकर उत्साह था और हो भी क्यों न क्योंकि मूवी में शाहरुख खान जो है। पहली बार इस मूवी के कारण राजकुमार हिरानी और और बॉलीवुड किंग  साथ में काम कर रहे है। राजकुमारी हिरानी दर्शको को बहुत ही अच्छी मूवी दे चुके है जैसे  Sanju, 3 Idiots, Pk , Lage Raho Munna Bhai , Munna Bhai MBBS इत्यादि और इन मूवीज ने लोगों के दिलों में बहुत गहरी छाप छोड़ी है। डंकी मूवी से भी लोगों को यही उम्मीद है ट्रेलर देख कर आप भी शायद खुदके कदमो को मूवी देखने से नहीं रोक पाएंगे। 

ट्रेलर देख के आप ने अंदाज़ा लगा ही लिया होगा की मूवी किस पे आधारित है और जनता को क्यों पसंद आ रही। मूवी के अलावा गाने भी दर्शको की जुबान पर है। मेरा मानना है की आप को डंकी मूवी जरूर देखनी चाहिए। आप को कुछ नया सीखने को मिलेगा। आप को यह लेख पढ़कर कैसा लगा ? आप अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे और ऐसे ही ख़बरों के लिए पढ़ते रहे Pigeon News। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News