Google ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बाद Pixel 8a को भी इस सीरीज में लॉन्च कर दिया है। Google Pixel 8a एक पावरफुल AI Based स्मार्टफोन है इसमें Google AI आपके लिए सारे काम बहुत ही आसानी से करके देता है। Pixel 8a का AI कैमरा आप के पिक्चर्स को शानदार क्लिक करने के साथ उसको शानदार एडिट करके भी देता है और वीडियोस रिकॉर्ड करते समय जो एक्स्ट्रा डिस्ट्रक्टिंग आवाज है उनको हटा भी देता है। इस स्मार्टफोन को Google ने 4 अट्रैक्टिव कलर्स में अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। Google Pixel 8a को आप Flipkart से खरीद सकते है।
Google Pixel 8a में Tensor G3 प्रोसेसर और Titan M2 Security Co प्रोसेसर है जिसके कारण से pixel 8a स्मार्टफोन का परफॉरमेंस काफी शानदार है। Pixel 8a के डिज़ाइन की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन google का सबसे ज्यादा durable स्मार्टफोन है। इसका मेटल फ्रेम और कैमरा बार इसके डिज़ाइन को सबसे अलग और अध्भुत बनाते है। इसको बहुत स्मूथ फिनिशिंग दी गयी है जो इस फ़ोन को प्रीमियम टच देती है।
Google Pixel 8a Display
Google Pixle 8a की डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टिव है इसकी डिस्प्ले को एल्युमीनियम, गिलास और प्लास्टिक को रीसायकल करके बनाया गया है। इसका IP67 प्रोटेक्शन इसे पानी और डस्ट से बचाता है। Pixel 8a स्मार्टफोन में 6.1 inches की Actua OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2400 × 1080 है। इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन के साथ स्मूथ डिस्प्ले जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में 1400 निट्स से 2000 निट्स HD ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है जो आपको 16 मिलियन कलर्स के साथ बेहतरीन विसुअल एक्सपीरियंस देता है।
Google Pixel 8a Camera
Google Pixel 8a में प्रीमियम कैमरा सेटअप है जो पिक्सेल कैमरा की मदद से शानदार पिक्चर्स लेता है और इसका Google AI blurry फोटोज को बहुत तेजी से फिक्स कर देता है। इसके अलावा pixel 8a के कैमरा में कम रौशनी और रात में अच्छी पिक्चर्स लेने की क्षमता है और इसके अंदर हर स्किन टोन कलर है जो इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी को और भी ज्यादा ख़ास बनता है। इसमें ड्यूल कैमरा प्राइमरी सेटअप है जिसका मैन कैमरा 64MP + 13MP है और फ्रंट में 13MP कैमरा है। इस फ़ोन में मैजिक एडिटर है जो फोटोज को बहुत ही शानदार एडिट करता है।
Google Pixel 8a Battery & Storage
Pixel 8a स्मार्टफोन में आप को 4404mAh का बैटरी बैकअप के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है जो आप को 24 घंटे की बैटरी लाइफ देती है और अगर आप का फ़ोन एक्सट्रीम बैटरी सेविंग मोड में है तो आप को तीन दिन तक चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसकी वायरलेस चार्जिंग Qi सर्टिफाइड है। इस फ़ोन का स्टोरेज भी आप को आप के काफी ज्यादा डाटा को स्टोर करने की क्षमता देता है और इस फ़ोन में 8GB की RAM के साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज है।
Google Pixel 8a Price
Pixel 8a स्मार्टफोन को Google ने 4 बेहतरीन रंगो में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज दोनों सेगमेंट की अलग अलग है। 8GB+128GB सेगमेंट की कीमत ₹ 52,999 और 8GB+256GB सेगमेंट की कीमत ₹ 59,999 है। इस फ़ोन को आप फ्लिपकार्ट वेबसाइट से डायरेक्ट खरीद सकते है।
Google Pixel 8a Specification
Google Pixel 8a एक बड़े बजट का स्मार्टफोन है। जितने शानदार इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन है उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत। इस स्मार्टफोन की एन्ड तो एन्ड सिक्योरिटी को गूगल ने डिज़ाइन किया है जो आपके स्मार्टफोन को काफी ज्यादा सिक्योर रखता है और ख़राब मैलवेयर से बचाता है। गूगल का दावा है की Pixel 8a उनका बेस्ट स्मार्टफोन है और जो पूर्ण रूप से AI पर आधारित है। नीचे दिए गयी सारणी में आप pixel 8a के स्पेसिफिकेशन को कम समय में जान सकते है।
Specification | Details |
RAM | 8GB |
Processor | Google Tensor G3 |
Primary Camera | 64 MP + 13 MP |
Front Camera | 13 MP |
Battery | 4492 mAh |
Display | 6.1 inches |
Operating System | Android 14 |
Processor Brand | |
Internal Memory | 128GB & 256GB |
SIMs | Dual SIM (Single nano sim & eSim) |
Color | Aloe, Bae, Porcelain & Obsidian |
Display Colors | Full 24 Bit Depth for 16 Million Colors |
हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Google Pixel 8a स्मार्टफोन के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।
- Vivo Y100 5G : 80W की फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च।
- 20,000₹ की कीमत में Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन Best है।
- Nothing phone 2a : Elite Design और Powerful Specification के साथ हुआ लॉन्च।
- Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो चुका है।
- 15000₹ के बजट में Vivo T3x 5g स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन दे रहा है।
