iQOO Z9 5G : Fully Loaded Specification और Solid Processor के साथ होगा 12 मार्च को लॉन्च।

iQOO Z9 5G: आईक्यू बहुत जल्द अपने नए Z-सीरीज स्मार्टफोन iQOO Z9 5G को लांच करने वाला है| आप सभी को अब ज्यादा  इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि  iQOO ने इंडिया में इसकी ऑफिसियल डेट को कन्फर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है ये जानकारी भी आ चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 पर चलेगा और अमोलेड स्क्रीन के साथ आप को मिलेगा। यह सभी जानकारी नए iQOO Z9 5G स्मार्टफोन के बारे में हमें एक अच्छी झलक देती है। भारत में आप को किस कीमत पर मिलेगा ? कब से मिलेगा ? कहाँ मिलेगा ? और क्या-क्या क्वालिटी मिलेंगी ? आप के इन सब सवालों के जवाब आप को इस लेख में मिलेंगे। 

iQOO Z9 5G

iQOO Z9 5G Launch Date

iQOO Z9 5G की लांच डेट 12 मार्च को कन्फर्म कर दी गयी है| इस फोन की खासियत यह है कि इसमें MediaTek Dimensity 7200 SoC चिपसेट मिलने वाला है जो अब तक के इनके सारे सेग्मेंट्स में सबसे तेज़ प्रोसेसर है। यह ब्रशड ग्रीन और ग्राफेन ब्लू इन दो रंगो में मिलने वाला है। 

iQOO Z9 5G Price

iQOO Z9 5G की कीमत भारत में अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसकी असल में कीमत क्या होगी ? ये तो आप सभी को 12 मार्च को होने वाले लॉन्च इवेंट में ही मिलेगी।

iQOO Z9 5G Camera

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन का कैमरा बहुत शानदार और ज़बरदस्त है क्योंकि इसमें Aspherical Premium Lens है। जो कम रोशनी में भी अच्छी और क्लियर फोटोज लेता है और अनचाहे रंगों को कम करता है| इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और OIS सपोर्ट है, जो स्थिर और क्लियर शॉट्स प्रदान करता है।  इसके अलावा, इसमें एक वर्टिकली अलाइंड डुअलकैमरा सेटअप है, जिसमें निचले लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) की सुविधा है। इसमें 16 मैगपिक्सेल्स का शानदार फ्रंट कैमरा भी है। 

iQOO Z9 5G Display

iQOO Z9 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट देता है और 1800 nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसका डिज़ाइन आपको बेहतर विजुअल अनुभव देने के लिए बनाया गया है।

iQOO Z9 5G Battery

iQOO Z9 स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो आम फ़ोन से 1000 mAh ज्यादा है और इस फ़ोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए  44W फ़ास्ट चार्जिंग चार्जर मिलेगा। इसकी बैटरी बैकअप काफी ज्यादा होगा, आमतौर पर ऐसी बड़ी बैटरी एक दिन से अधिक का बैकअप प्रदान कर सकती है लेकिन वो यूजर के उपयोग पर भी निर्भर करता है। 

iQOO Z9 5G Specification

iQOO का नया स्मार्टफोन उन्नत स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला है। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले होगी जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में पंचहोल कटआउट होने की संभावना है।
iQOO ने टीज़र के माध्यम से यह भी जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में डाइमेंशन 7200 SoC प्रोसेसर होगा। इसके अलावा, iQOO ने दावा किया है कि इस डिवाइस का AnTuTu V10 बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्कोर 7,34,000 से अधिक है।

Key Specs

RAM

8 GB

Processor

MediaTek Dimensity 7200

Rear Camera

50 MP + 2 MP

Front Camera

16 MP

Battery

5000 mAh

Display

6.67 inches (16.94 cm)

Performance

Chipset

MediaTek Dimensity 7200

CPU

Octa core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510)

Display

Display Type

AMOLED

Screen Size

6.67 inches (16.94 cm)

Resolution

1220 x 2712 pixels

Aspect Ratio

20:9

Camera

Main Camera Setup

Dual

Main Camera Resolution

50 MP, Primary Camera
2 MP, Depth Camera

Main Camera Sensor

IMX882, Exmor-RS CMOS Sensor

Storage

Internal Memory

128 GB

Network & Connectivity

SIM Slot(s)

Dual SIM, GSM+GSM

SIM Size

SIM1: Nano, SIM2: Nano

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से iQOO Z9 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News