iQOO Z9X 5G : 6000mAh बैटरी बैकअप के साथ इंडिया का Slimmest स्मार्टफोन है। 

iQOO अपनी Z-सीरीज में iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन को अमेज़न पर बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाला है। iQOO के स्मार्टफोन्स वैसे भी अपनी परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है उसी प्रकार ये स्मार्टफोन भी आपके लिए बहुत शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ 16th मई, 2024 को अमेज़न पर लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट का सबसे फ़ास्ट और भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है जिसमे 6000mAh का बैटरी बैकअप है जो सिर्फ एक बार चार्ज होने पर 2 दिन तक आसानी से यूज़ कर सकते हो। 

iQOO Z9X 5G

इस स्मार्टफोन में डबल ऑडियो स्पीकर है जिसमे आप 300% तक इस फ़ोन के वॉल्यूम को बूस्ट कर सकते है। जो आप को बहुत ही क्लियर और शानदार साउंड एक्सपीरियंस देता है। इसका 6.72inch और 120Hz की आइ केयर डिस्प्ले उपयोगकर्ता को शानदार अनुभव देती है।

iQOO Z9X 5G Launch Date

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन को 16 मई,2024 को अमेज़न पर लॉन्च किया जाएगा। ग्राहको को इस स्मार्टफोन का बड़ा इंतज़ार था क्योंकि iQOO के फ़ोन्स अपने उपयोगकर्ताओं को कभी निराश नहीं करते और ये फ़ोन भी Z-सीरीज का है, तो लोगों को उम्मीद भी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को नॉर्थेर्न ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। 

iQOO Z9X 5G Price

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो ऑफिसियल तौर पे अमेज़न ने कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन वीवो ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी मलेशियन करेंसी में दी है। इस स्मार्टफोन को तीन सेगमेंट और 2 रंगो में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन के तीनो सेगमेंट की कीमत 15 से 20 हज़ार होगी। 

iQOO Z9X 5G Camera

iQOO Z9X 5G का डिज़ाइन शानदार है क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा स्लिम स्मार्टफोन है। इसके रियर कैमरा का डिज़ाइन स्फेरिकल वर्ग जैसा है और उसमे 2 कैमरा 50MP+2MP है। जो 50MP का कैमेरा है वो ऑटो फोकस बहुत शानदार करता है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 8MP का नार्मल कैमरा है। iQOO के मुताबिक इसका रियर कैमरा बिलकुल वही कैप्चर करता है जो आप देख रहे है।

iQOO Z9X 5G Display

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.72 inches की आइ केयर HBM डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2408 × 1080 है। इस स्मार्टफोन का 7 लेवल का adaptive 120Hz का रिफ्रेश रेट है और इसके अलावा 1000 निट्स का ग्लोबल पीक ब्राइटनेस की शानदार क्वालिटी देती है। ये स्मार्टफोन आपको शानदार रंगो के साथ आरामदायक विसुअल एक्सपीरियंस देता है। 

iQOO Z9X 5G Battery & Storage

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है और इसमें 44W की फ़्लैश फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जो आपको बैटरी की चिंता नहीं करने देगा। इससे आप स्मार्टफोन को 2 दिन तक उपयोग करने की सुविधा देता है। एक बार चार्ज करने के बाद आप इस फ़ोन में लगातार 8 घंटे तक गेमिंग कर सकते है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज है जिससे आपको अपने सभी फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, वीडियो, गेम्स और अन्य डाटा को स्टोर करने की सुविधा मिलती है। इसके स्टोरेज को आप 1TB तक एक्सपैंड भी कर सकते हो। 

iQOO Z9X 5G Specification

iQOO के स्मार्टफोन्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन अपने स्लिम डिज़ाइन, Anti-Shaking कैमरा और बेहतरीन 6000mAh के बैटरी बैकअप के साथ ग्राहकों को शानदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार है। iQOO ने दावा किया है की इस प्राइस सेगमेंट में iQOO Z9X भारत का सबसे Slimmest स्मार्टफोन है। आप नीचे दी गयी सारणी में इसके महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन के बारे में जान सकते है। 

Specification

Details

RAM

8GB & 12GB

Processor

Snapdragon® 6 Gen 1

Rear Camera

50 MP + 2 MP 

Front Camera

8 MP

Battery

6000 mAh

Display

6.72 inches

Operating System

Funtouch OS 14

Android

Android 14

Internal Memory

128GB & 256GB

SIM Slot(s)

Dual SIM, GSM+GSM

Color

Northern Green & Mystic Black

Screen Type

LCD

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से iQOO Z9X 5G  स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News