Kaagaz 2 Movie : अपनी आखरी फिल्म से सतीश कौशिक ने किया दर्शको को इमोशनल।

स्वर्गीय सतीश कौशिक जी की Kaagaz 2 Movie आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस मूवी में सतीश कौशिक जी के अलावा Anupam Kher, Neena Gupta, Darshan Kumaar और Anang Desai भी मुख्य किरदार में है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है इसके लेखक अंकुर सुमन और शशांक खंडेलवाल  है। यह आखरी मूवी है जिसमे आप बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक जी को आखरी बार देख पाएंगे। सतीश कौशिक जी इस फिल्म में बहुत ही अहम भूमिका निभा रहे है जिस के इर्द गिर्द मूवी की कहानी घूमती रहेगी। इस मूवी की कहानी बहुत ही दमदार है। जिसने पंकज त्रिपाठी की कागज़ मूवी देखी है वो अनुमान लगा सकता है की इसकी कहानी में कितना दम होगा। Kaagaz 2 movie सच्ची घटनाओ से प्रेरित है और इस मूवी का डायरेक्शन  V.K. Prakash  ने किया है।  

Kaagaz 2 Movie

इस मूवी के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात है की Kaagaz 2 Movie Late Satish Kaushik जी की आखरी मूवी है और इस मूवी के सारे कलाकार बहुत ही दिग्गज एक्टर है। हमको लगता है की उनके परिवार के साथ साथ हर कलाकार के लिए यह मूवी उनकी अंतिम यात्रा जैसी है

Kaagaz 2 Movie Cast

Actor Character
Satish Kaushik
Anupam Kher
Lawyer
Neena Gupta
Smriti Kalra
Darshan Kumaar
—-
Aniruddh Dave
Satty
Kiran Kumar
Judge

Kaagaz 2 Movie Box Office Collection

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक की Kaagaz 2 movie लगभग 10 करोड़ के बजट में बनी है और इस मूवी को प्रोडूस सतीश कौशिक जी के परिवार द्वारा ही किया गया है। इस फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है की अगर आप फिल्म देखने जाएंगे तो ये फिल्म आप के लिए पैसा वसूल साबित होगी। हमें उम्मीद है की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है। दूसरी बात इस मूवी के साथ ऐसी कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुयी जो इसको क्लैश करे।  

Kaagaz 2 Movie Trailer

Kaagaz 2 Movie  का ट्रेलर 9 february, 2024 को वीनस एंटरटेनमेंट के Youtube चैनल पर रिलीज़ हुआ था। लोगों को 2 मिनट 25 सेकंड के ट्रेलर ने बांध कर रखा और इमोशनल कर दिया। ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जिसमे पोलिटिकल रैली से आम जनता को कितना नुकसान होता है इसको दिखाया गया है। इस मूवी की कहानी असली घटनाओ से प्रेरित है।  

About Kaagaz 2 Movie

इस फिल्म की कहानी पोलिटिकल रैली से आम जनता को क्या-क्या नुकसान होता है उस पर आधारित है। इस मूवी में एक पिता की बेटी का एक्सीडेंट हो जाता है उसके बाद उसके परिवार वाले उसे इमरजेंसी में हॉस्पिटल ले जा रहे होते है लेकिन रास्ते में पोलिटिकल रैली के कारण जो जाम होता है। उसके कारण वो हॉस्पिटल देर से पहुँचते है। इस कारण से उनकी बच्ची की मृत्यु हो जाती है। डॉ का कहना होता है अगर वो 15 मिनट पहले आ चुके होते तो बच्ची बच जाती। तो उसके माँ बाप केस कर देते है। इस मूवी में उनको इंसाफ मिलता है या नहीं, उनके परिवार को क्या संघर्ष करना पड़ता है। यह सब आप मूवी देख कर जान सकते है। अगर हम ही आपको साड़ी कहानी बता देंगे तो आप का मज़ा ख़राब हो जाएगा।  


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Kaagaz 2 Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह मूवी क्यों देखने जाना चाहिए। अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News