प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ सकती है। 

Kalki 2898 AD एक साइंस फिक्शनल एक्शन फिल्म है जिसको माइथोलॉजी के आधार पर बनाया गया है। यह एक बड़े बजट की मल्टी सुपरस्टार फिल्म है जिसमे मुख्य किरदार Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Deepika Padukone, Disha Patani, Brahmanandan और Pasupathy जैसे बड़े स्टार्स ने निभाया है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक Nag Ashwin और निर्माता Chalasani Aswani Dutt है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून, 2024 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषा में बनाया गया है।

Kalki 2898 Movie

Kalki 2898 AD Cast

Actor Character
Prabhas
Bhairava
Amitabh Bachchan
Ashwatthama
Kamal Haasan
Supreme Yaskin
Deepika Padukone
SUM-80
Disha Patani
Roxie
Keerthy Suresh
Bujji Voice
Saswata Chatterjee
Commander Manas
Brahmanandan
Rajan, Bhairava’s landlord
Pasupathy
Veeran
Anna Ben
Kyra
Rajendra Prasad
Actor

Kalki 2898 AD Budget

Kalki 2898 AD फिल्म बहुत बड़े बजट की फिल्म है इस फिल्म को बनाने में तीन साल का समय और 600 करोड़ का बजट लगा है। ये भारत की टॉप बड़े बजट की फिल्म में आती है। इस फिल्म के निर्माता Chalasani Aswani Dutt है और इस फिल्म का निर्माण Vyjayanthi Movies प्रोडक्शन कंपनी के तले किया गया है।

Kalki 2898 AD Box Office Collection

Prabhas को बॉक्स ऑफिस किंग कहा जाता है हम जानते है की उनकी पिछली कुछ फिल्में ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं कर पायी लेकिन Kalki 2898 AD फिल्म की चर्चा लगभग 2 साल से हो रही है। इस फिल्म की कहानी , किरदार, निर्देशन सब ही जबरदस्त है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ने के लिए तैयार है। 

Kalki 2898 AD Trailer

10 June, 2024 को नाग आश्विन की फिल्म Kalki 2898 AD का बहुत ही जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। 3 मिनट 02 सेकंड का साइंस फिक्शन , एक्शन , सस्पेंस और जबरदस्त टेक्नोलॉजी से भरपूर इस ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में Prabhas, Amitabh Bachchan , Kamal Haasan , Deepika Padukone , Disha Patani , Brahmanandan और Pasupathy जैसे बड़े बड़े स्टार मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये है। Kalki 2898 AD मूवी को सिनेमाघरों में 27 June, 2024 को रिलीज़ किया जाएगा।

Kalki 2898 AD Story

Kalki 2898 AD फिल्म की कहानी है ऐसे युग की जिसमे सिर्फ एक ही सिटी बची है वो है काशी और उस शहर में कुछ भी नहीं बचा है ना पेड़ पौधे,ना पानी। इस शहर में सब कुछ सुप्रीम यास्कीन के नियंतरण में चलता है। इसी दौरान एक ऐसी शक्ति का जन्म होने वाला होता है जो सभी के जीवन को आसान करने की ताकत रखती है लेकिन यास्कीन की सेना नहीं चाहती की वो शक्ति पैदा हो और उनका राज खत्म हो। इस से ज्यादा में कुछ भी रिवील नहीं करूँगा। ये फिल्म आप को हॉलीवुड जैसा महसूस कराएगी और बहुत ही ज्यादा मनोरंजन करेगी।


हम आशा करते है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको Kalki 2898 AD फिल्म के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। यह एक साइंस फिक्शनल मूवी है अगर आप प्रभास के फैन है और आपको एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्में पसंद है तो आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। लोगों को इस फिल्म का काफी लमसे समय से इंतज़ार है क्योंकि इसकी स्टारकास्ट भी बहुत ही ज्यादा दमदार है। अगर आपको हमारे ब्लोग्स पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है।आपको ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताए क्योंकि आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News