Kartam Bhugtam Movie : एक बहुत ही शानदार साइकोलॉजिकल- थ्रिलर फिल्म है। 

17th मई , 2024 को रिलीज़ हुयी फिल्म Kartam Bhugtam दर्शको को काफी पसंद आ रही है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमे मुख्य किरदार Shreyas Talpade और Vijay Raaz ने निभाया है इसके अलावा इस फिल्म में  Madhoo Shah और Aksha Pardashany भी है। Kartam Bhugtam Movie के लेखक Sohum Shah है और इस फिल्म का निर्देशन भी Sohum Shah ने किया है। Sohum Shah अपनी परफॉरमेंस से Tumbbad फिल्म में दर्शको के दिल में अलग ही जगह बनायीं थी लोगों को आज भी Tumbbad फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतज़ार है। Kartam Bhugtam Movie की कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। 

Kartam Bhugtam Movie

Kartam Bhugtam Movie Cast

Actor Character
Shreyas Talpade
Dev Joshi
Vijay Raaz
Anna
Madhoo Shah
Seema Amma
Aksha Pardashany
Jia
Gaurav Daagar
Gaurav
Ajay Pal
Watchman

Kartam Bhugtam Movie Budget

अगर Kartam Bhugtam फिल्म के बजट की बात की जाए तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर है की Kartam Bhugtam Movie को 8 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म का निर्माण Gandhar Films और Studio Pvt Ltd.  प्रोडक्शन कंपनी के तले किया गया है। इस फिल्म को पूरे भारत में 17th मई, 2024 को रिलीज़ किया गया।

Kartam Bhugtam Movie Box Office Collection

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार Kartam Bhugtam Movie ने अब तक 87 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड पे इस फिल्म ने ओवरआल 75 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और नए हफ्ते की शुरुवात में सोमवार को 12 लाख का कलेक्शन किया। उम्मीद है की ये फिल्म इतना कलेक्शन करे की बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हो जाए। 

Kartam Bhugtam Movie Trailer

6 मई , 2024 को Sohum Shah की फिल्म Kartam Bhugtam का बहुत ही थ्रिलिंग ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। 1 मिनट 46 सेकंड के साइकोलॉजिकल- थ्रिलर से भरपूर ट्रेलर ने दर्शको को काफी इम्प्रेस किया। इस फिल्म में Vijay Raaz, Shreyas Talpade, Madhoo Shah और Aksha Pardashany मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये है। इस मूवी को सिनेमाघरों में 17 मई, 2024 को रिलीज़ किया गया और इस फिल्म ने दर्शको को काफी इम्प्रेस किया। आप भी Kartam  Bhugtam Movie का ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लगा सकते है की फिल्म का ट्रेलर दर्शको को क्यों पसंद आ रहा है।

About Kartam Bhugtam Movie

Kartam Bhugtam Movie की कहानी की बात की जाए तो ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमे देव जोशी अपने पिताजी की मृत्यु के बाद भोपाल वापिस आते है प्रॉपर्टी पे क्लेम करने लेकिन एक दम से उस काम में बहुत ज्यादा परेशानी आ जाती है और उसका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा होता है। तब जाकर वो अन्ना से मिलते है। अन्ना एक ज्योतिषी है जो देव की ग्रहों की चाल को समझ के उसके काम हो जाए ऐसा एक समाधान निकलते है। इस फिल्म में ये बताया गया है की आप जो करते है वो वापिस आता है। देव जोशी का किरदार श्रेयस तलपड़े और अन्ना का किरदार विजय राज ने निभाया है।


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Kartam Bhugtam Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह फिल्म देखना चाहिए या नहीं। अगर आपको थ्रिलर फिल्म पसंद है तो ये फिल्म जरूर आप के लिए है और आप को हमारे ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये।आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News