Kill Movie : Raghav Juyal और Lakhshya खतरनाक एक्शन करते हुए दिखेंगे। 

Kill Movie एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे Toronto International Film Festival में 7 Sep, 2023 को प्रीमियर किया गया था और वहाँ People’s Choice Award for Midnight Madness  में first runner-up थी। Kill फिल्म में मुख्य किरदार Lakshya, Harsh Chhaya, Raghav Juyal, Tanya Maniktala और Abhishek Chauhan ने निभाया है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक Nikhil Nagesh Bhat और निर्माता Karan Johar, Guneet Monga, Apoorva Mehta और Achin Jain है। इस फिल्म को भारत में 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। 

Kill Movie

Kill Movie Cast

Actor Character
Lakshya
Amrit
Raghav Juyal
Fani
Tanya Maniktala
Tulika
Abhishek Chauhan
Viresh
Ashish Vidyarthi
Beni
Adrija Sinha
Aahna
Harsh Chhaya
Baldev Singh Thakur
Parth Tiwari
Siddhi
Akshay Vichare
Ujala
Jitendra Kumar Sharma
Akhilesh Jha
Rupesh Kumar
Bishnu

Kill Movie Budget

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी है की Kill Movie को बनाने में 40 करोड़ का बजट लगा है। इस फिल्म के प्रोडक्शन का कार्य Dharma Productions और Sikhya Entertainment के तले किया गया है और इसके निर्माता Karan Johar, Guneet Monga, Apoorva Mehta और Achin Jain है। इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य AA Films ने किया है। 

Kill Movie Box Office Collection

Kill Movie बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करेगी ये तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल सकता है लेकिन मेकर्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है क्योंकि इस फिल्म ने Toronto International Film Festival में सबको प्रभावित किया।

Kill Movie Trailer

12 June, 2024 को Nikhil Nagesh Bhat की फिल्म Kill का बहुत ही Action-Packed ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। 2 मिनट 20 सेकंड का इस फिल्म का ट्रेलर  एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। इस फिल्म में Lakshya, Raghav Juyal, Tanya Maniktala और Abhishek Chauhan मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आये है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 5 July, 2024 को रिलीज़ किया जाएगा।

Kill Movie Story

इस फिल्म की कहानी की शुरुवात होती है अमृत से, जो एक आर्मी में कमांडो है। वो अपने दोस्त वीरेश और अपनी प्रेमिका तूलिका के साथ ट्रैन में सफर कर रहा होता है लेकिन उसी दौरान बीच सफर में कुछ डाकुओं ने ट्रैन में घुसपेट करके यात्रियों पर हमला करके लूट-पाट करने लगते है। अमृत अपनी प्रेमिका और अपने दोस्त को बचने के लिए उन डाकुओं के गिरोह को हिंसक तरीके से एक-एक करके ख़त्म करता चला जाता है लेकिन इनके गिरोह का लीडर बेनी बहुत ही हिंसक है।


हम आशा करते है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको Kill फिल्म के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। यह एक खतरनाक एक्शन फिल्म है और अगर आपको एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में पसंद है तो आपको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को सितम्बर,2023 को TIFF फेस्टिवल में रिलीज़ किया था वहां दर्शक इस फिल्म को देखते ही रह गए इसलिए भारतीय दर्शको को इस फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतज़ार था।

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है।आपको ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताए क्योंकि आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News