Lava internationalअपने नए जबरदस्त फ़ोन Lava Blaze Curve 5G को 5 मार्च , 2024 को इंडियन मार्किट में लॉन्च करने वाला है। Lava international ने इसकी ऑफिसियल लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी जारी कर दी गयी है।
इस फ़ोन की कीमत भारतीय बाजार में क्या होगी ? क्या स्पेसिफिकेशन है इस फ़ोन में ? यह सारी जानकारी हम आप को इस लेख के माध्यम से विस्तार में बताएँगे जिससे आपके लिए ये समझना आसान हो जाए , की आपकी जरुरत के हिसाब से यह स्मार्टफोन कैसा है।
Lava Blaze Curve 5G Launch Date
Lava Blaze Curve 5G को 5 मार्च , 2024 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस फ़ोन का curve डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव है लेकिन इस फ़ोन को ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 के साथ लॉन्च किया जा रहा है अगर मार्किट में देखे तो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 चल रहा है। ख़ास बात लावा फ़ोन्स की है की लावा अपने ग्राहकों को कम बजट में ज्यादा स्पेसिफिकेशन अपने स्मार्टफोन्स में देता है।
Lava Blaze Curve 5G Camera
Lava Blaze Curve 5G में एक Advance Triple Rear कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राथमिक सोनी कैमरा शामिल है। इसके तीन कैमरे अलग-अलग उठे हुए गोल मॉड्यूल में स्थित हैं, जिनमें एक छोटा LED फ्लैश यूनिट भी है। इसके अलावा इसमें एक 16 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरा भी है सेल्फीज़ और रील्स शूट के लिए। इस स्मार्टफोन के एडवांसकैमरा फीचर्स आपको उच्च गुणवत्ता की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव देता है।
Lava Blaze Curve 5G Price
Lava Blaze Curve 5G की कीमत की अगर बात की जाए तो भारत में लगभग ₹15,999 से ₹19,000 के बीच होगी| यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स (8GB+128GB और 8GB+256GB) में उपलब्ध होगा।
Lava Blaze Curve 5G Display
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें एक सेंटर्ड–होल पंच स्लॉट भी है जो सेल्फी कैमरा के लिए है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले आप को हाई क्वालिटी की विजुअल अनुभव प्रदान करती है।
Lava Blaze Curve 5G Battery
Lava के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी है देखने को मिलेगी। इसकी बैटरी आमतौर पर एक दिन से अधिक चलती है और वैसे यूजर के उपयोग पर भी निर्भर करता है। इसमें 18W चार्जिंग टेक्नोलॉजी का समर्थन भी है जिससे इसे जल्दी चार्ज किया जा सके लेकिन मार्किट में अन्य ब्रांड्स इस से ज्यादा फ़ास्ट चार्जिंग प्रोवाइड करा रहे है।
Lava Blaze Curve 5G Specification
Lava Blaze Curve स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी बेहतरीन डिजाइन और इसकी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की क्षमता है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर्ड–होल पंच स्लॉट दिया गया है जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज जैसे हाई स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। जिससे उपयोगकर्ताओं को स्टोरेज संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। जो एक बेहतर साउंड एक्सपीरियंस देते है। बाकी जो भी महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन है वो आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है।
Feature | Specification |
Display | 6.78-inch curved AMOLED display with 120Hz refresh rate |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 SoC |
Storage | 8GB RAM and 256GB storage |
Camera | 64MP primary rear camera + 16MP front camera |
Battery | 5000mAh battery with 18W charging technology support |
Operating System | Android 13 |
Design | Curved display and center-hole punch slot |
Audio | Dual stereo speakers with Dolby Atmos |
हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।
