Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो चुका है।

Motorola जो हर सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है उसका अपना नया स्मार्टफोन Motorola edge 50 pro लॉन्च हो चूका है। जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमे Pantone validate कैमरा और डिस्प्ले है। इस फ़ोन का इंतज़ार काफी ग्राहकों को लम्बे समय से था। Motorola edge 50 pro स्मार्टफोन का ग्राहकों में क्रेज इतना है की जब से ये स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च हुआ है तब से ही ये आउट ऑफ़ स्टॉक है। इस स्मार्टफोन को तीन रंगो और 2 सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन के बैक डिज़ाइन में लेदर टच है जो आपको रॉयल एक्सपीरियंस देता है।

Motorola edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro Launch Date

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को 3 अप्रैल, 2024 को मार्किट में लॉन्च किया गया था। मिड बजट में लॉन्च हुआ ये फ़ोन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसक डिज़ाइन लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है। इस बैक डिज़ाइन हैंडमेड है। आप इस स्मार्टफोन को flipkart और Moto की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है। 

Motorola Edge 50 Pro Price in India

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को दो सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसके दोनों सेगमेंट की कीमत अलग अलग है। 8GB+256GB वाले सेगमेंट की कीमत ₹29,999 और 12GB+256GB वाले सेगमेंट की कीमत ₹33,999 है। मिड सेगमेंट में moto edge 50 pro स्मार्टफोन किंग है।      

Motorola Edge 50 Pro Camera

Motorola Edge 50 Pro का डिज़ाइन जितना दमदार है उतना ही दमदार इस फ़ोन का कैमरा है। बैक कैमरा के तौर पर इसमें तीन बड़े कैमरे हैं जो 50MP+13MP+10MP के है और इसका AI कैमरा पिक्चर और वीडियो में ओरिजिनल कलर कैप्चर करता है और काफी दुरी से भी शानदार फोटोज कैप्चर कर लेता  है जो इस स्मार्टफोन की खासियत बढाता है। इसके अलावा इसमें 50MP का AI सेल्फी कैमरा है, जो वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए बहुत ही शानदार है। 

Motorola Edge 50 Pro Display

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 1.5K 144 Hz का Pantone Validated True Colour Curved डिस्प्ले है जो आप के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बढ़ा देता है। इस स्मार्टफोन में 17.22cm (6.7) की pOLED Curved डिस्प्ले है जो आप को लाखो नेचुरल कलर का मजा देगी। इसका स्क्रीन की रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसमें 392 ppi डेंसिटी है। इस डिस्प्ले में Dolby Vision, DCI-P3 कलर स्पेस, और 1300 nits की पीक ब्राइटनेस है और इसके अलावा, इसमें Corning Gorilla Glass Victus Plus का प्रोटेक्शन भी है। यह डिस्प्ले 165Hz की रिफ्रेश रेट और 480Hz की टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है, जो गेमिंग और मीडिया कन्सम्प्शन के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा, इसमें एक पंचहोल डिस्प्ले है जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होता है।

Motorola Edge 50 Pro Battery and Storage

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है और इसमें 125W की वायर्ड और 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। जो आपको बिना बैटरी की चिंता किए लंबे समय तक अपने फोन का उपयोग करने की सुविधा देता है। इस प्राइस सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन है जिसमे 50W का वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग देता है। 

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसके कारण आपको अपने सभी फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, वीडियो, गेम्स और अन्य डाटा को स्टोर करने की आसानी मिलती है।

Motorola Edge 50 Pro Specification

Motorola के स्मार्टफोन्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। Motorola Edge 50 Pro 5g भी अपनी स्पेसिफिकेशन्स के लिए मार्किट में चर्चा में है। इसके शानदार फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग से लेकर इसका शानदार डिज़ाइन लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है। नीचे दिए गयी टेबल में आप इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी जान सकते है। 

Display

6.7 inches (17.02 cm) P-OLED

Screen Resolution & Display Type

2712 x 1220 pixels (FHD+) & Super HD 1.5K

Processor

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3

Operating System

Android v14

Battery

4500 mAh

RAM & Storage

8GB or 12GB & 256GB 

Refresh Rate

144 Hz

Rear Camera

50 MP + 13 MP + 10 MP

Front Camera

50 MP

Charging

125W Wired and 50W Wireless Fast Charging

Fingerprint Sensor

Yes

Colors

Black, Lavender & Pearl

Graphics

Adreno 720

Pixel Density

444 ppi

Screen to Body Ratio

92.85 %

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News