Realme 12+ 5G स्मार्टफोन Users के लिए हो सकता है एक शानदार विकल्प।

Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 12+ 5G की लॉन्चिंग की तारीख और कीमत का खुलासा किया है। यह फोन मार्च के पहले सप्ताह में लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत के बारे में जानकारी लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। यह  शानदार फोन भारत में कम कीमत में उपलब्ध हो सकता है। Realme ने पहले ही Realme Pro सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नई सीरीज भारत में बहुत ही आकर्षक दाम में लॉन्च की जा सकती है। इसलिए अगर आप एक नए और उन्नत स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Realme 12+ 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G launch Date

Realme के नए नंबर सीरीज स्मार्टफोन Realme 12+ 5G का लॉन्च 6 मार्च को कन्फर्म कर दिया गया है। ब्रांड ने यह स्पष्ट किया है कि Realme 12+ 5G में कुछ शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन होंगी जो इसे अन्य मोबाइल से अलग करेंगी। यह मोबाइल उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर और शानदार अनुभव प्रदान करेंगी। Realme 12 श्रृंखला में पहले ही दो प्रो मॉडल उपलब्ध हैं, जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न विकल्प प्रदान करते हैं।

Realme 12+ 5G Price

भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत 20 हज़ार से 25 हज़ार के बीच देखने को मिल सकती है। असल में इसकी कीमत क्या होगी? उसका पता 6 मार्च को लगेगा। जिस हिसाब से इस फ़ोन के फीचर्स है, उसके अनुसार इसकी कीमत लगभग इतनी ही होनी चाहिए।  

Realme 12+ 5G Camera

Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में एक उन्नत कैमरा सेटअप है इसमें Sony LYT 600 प्राइमरी लेंस है , जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करेगा। ब्रांड का दावा है कि यह प्राइमरी लेंस सेगमेंट में पहली बार मिल रहा है। यह लेंस सिनेमैटिक पोर्ट्रेट मोड, 2x इनसेंसर जूम और सिनेमाग्रेड फोटो सपोर्ट करेगा। डिवाइस में सेल्फी कैमरा के लिए बीच में पंच होल कटआउट है। Realme 12+ 5G फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जैसे –  50 मैगपिक्सेल्स  ( वाइड  एंगल , प्राइमरी कैमरा ), 8 MP ( अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा ), 2 मेगापिक्सेल ( मैक्रो कैमरा ) इसके अलावा 16 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी फ्रंट कैमरा है। 

Realme 12+ 5G Display

Realme 12+ 5G में 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED अल्ट्रास्मूथ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 1800 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन  है इसके अलावा इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और रेन वॉटर स्मार्ट टच फीचर भी है , जो यूजर्स को गीले हाथ और उंगलियों से स्मार्टफोन चलाने में सहायता करेगा।

Realme 12+ 5G Specifications

अगर इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका प्रोसेसर है। यह Realme का पहला ऐसा फ़ोन है जिसका डिज़ाइन लक्ज़री वॉच के सेगमेंट से प्रेरित है। इसमें रेन वाटर स्मार्ट टच और VC कूलिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर OIS कैमरा है जो इसकी क्वालिटीज़ पर चार चाँद लगता है। इस फ़ोन को 2 रंग में लॉन्च किया जा रहा है। आप flipkart या Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इसके जितने भी महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन है वो आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है। 

Feature

Specification

Processor

MediaTek Dimensity 7050

Display

6.67 inches (16.94 cm) Amoled Display

Rear Camera

50 MP (Wide Angle, Primary Camera), 8 MP (Ultra-Wide Angle Camera), 2 MP (Macro Camera), LYT 600, CMOS image sensor

Front Camera

16 MP, Primary Camera

Camera Features

Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR),Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus

Operating System

Android v14

Custom UI

Realme UI

Flash

Yes, LED Flash

Bezel-less display

Yes with punch-hole display

RAM Type

LPDDR4X

Battery Type & Capacity

Li-Polymer & 5000 mAh

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Realme 12+ 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News