Shaitaan Movie : अजय देवगन – माधवन की जोड़ी ने मचाया धमाल ।

Ajay Devgn और R Madhavan की Shaitaan Movie आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। ये एक horror film है जिसका डायरेक्शन Vikas Bahl ने किया है। इस फिल्म की कहानी का सारा श्रेय कृष्णदेव यागनिक को जाता है। इस मूवी का जबसे ट्रेलर रिलीज़ हुआ तब से ही लोग इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन आज उनका इंतज़ार खत्म, क्योंकि Shaitaan Movie आज रिलीज़ हो गयी है। इस मूवी में Ajay Devgn और R Madhavan के अलावा Jyotika और Janki Bodiwala भी मुख्य किरदार में है। बहुत समय बाद Bollywood इतनी डरावना मूवी लेकर आ रहा। इस मूवी की कास्टिंग Mukesh Chhabra ने की है। 

Shaitaan Movie

Shaitaan Movie Cast

Actor Character
Ajay Devgn
Kabir
R Madhavan
Mysterious Man
Jyothika
Kabir’s Wife
Janki Bodiwala
Janvi
Anngad Raj
Dhruv
Akram Mushraf
Dhabba Owner

Shaitaan Movie Budget

NDTV India News के अनुसार Shaitaan Movie का बजट 60 करोड़ से 65 करोड़ है क्योंकि शैतान मूवी एक माध्यम वर्गीय प्रोजेक्ट है। इस मूवी का प्रोडक्शन Devgn Films, Jio Studios और Panorama Studios ने किया है।

Shaitaan Movie Box Office Collection

Shaitaan Movie के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो कहा जा सकता है की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी के एडवांस बुकिंग में ही 25000 से ज्यादा टिकट बिच चुके थे तो  इस फिल्म से उम्मीद की जा सकती है की इसका box office collection अच्छा होगा। बाकी जानकारी हम अपडेट करते रहेंगे। 

Shaitaan Movie Trailer

Shaitaan फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ तब से ही लोगों के मन में था की इस horror movie को तो जरूर देखना है। 2 मिनट 26 सेकंड का शैतान मूवी का ट्रेलर बहुत ही ज्यादा दमदार है। R Madhavan का किरदार आप को डरा देगा वो इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभा रहे है। जो इस मूवी का सबसे दमदार किरदार कहा जा सकता है। आप भी नीचे दिए गए इस मूवी के ट्रेलर को देख के अनुमान लगा सकते है की मूवी कितनी दमदार और डरावनी होगी। 

Shaitaan Movie Story

शैतान मूवी एक हॉरर फिल्म है । इस फिल्म की कहानी कबीर और उसके परिवार की है एक शानदार वीकेंड पर एक भयानक मोड़ आ जाता है जब वे एक मिलनसार लेकिन रहस्यमय अजनबी को अपने घर में आने देते हैं जो कहता है की उसको तत्काल में अपनी बेटी को एक कॉल करना है क्योंकि उसके फ़ोन में नेटवर्क नहीं है लेकिन समय के साथ वो वहां से जाता नहीं है और उनकी बेटी ज्योति पर काला जादू करके उसको वश में कर लेता है और परिवार को उसके सबसे बुरे डर का सामना करने को मजबूर कर देता है। 


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Shaitaan Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह मूवी क्यों देखने जाना चाहिए। अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News