Son of Sardaar movie के 13 साल बाद Son of Sardaar 2 Movie का ट्रेलर आ चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और यह कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य किरदार Ajay Devgn, Mrunal Thakur और Ravi Kishan निभा रहे है। इस फिल्म के निर्देशक Vijay Kumar Arora है और इस फिल्म की कहानी और पटकथा का कार्य Jagdeep Singh Sidhu और Mohit Jain ने संभाला है। इस फिल्म के निर्माता Ajay Devgn, Jyoti Deshpande, N R Parchisiaऔर Pravin Talreja है। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
