Rajkummar Rao की Srikanth Movie दर्शको के लिए प्रेरणादायक है।

राजकुमार राव की Srikanth Movie इस हफ्ते सिनेमाघरों में (10 मई , 2024) रिलीज़ होने वाली है। यह बॉलीवुड की एक हिंदी ड्रामा फिल्म है जो Srikanth Bolla की बायोग्राफी है। इस फिल्म का निर्देशन Tushar Hiranandani ने किया है। इस मूवी की कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में Rajkummar Rao, Alaya F, Jyotika Sadanah और Sharad Kelkar मुख्य किरदार में है। Srikanth Movie की कहानी दर्शको को काफी ज्यादा प्रेरित करने वाली है और इस फिल्म की कहानी का लेखन Jagdeep Sidhu और Sumit Purohit ने किया है।  

Srikanth Movie

पहले इस फिल्म का नाम Sri रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Srikanth रख दिया गया। इस फिल्म में आमिर खान का फेमस गाना “पापा कहते है बड़ा नाम करेगा” दोबारा फिल्माया गया है।

Srikanth Movie Cast

Actor Character
Rajkummar Rao
Srikanth Bolla
Alaya F
Veera Swathi
Jyotika Sadanah
Devika
Sharad Kelkar
Ravi Mantha
Ravi Singh
Public Prosecutor
Jameel Khan
Dr. APJ Abul Kalam

Srikanth Movie Budget

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर है की Srikanth Movie को 20-25 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस मूवी के निर्माता Bhushan Kumar, Krishan Kumar aur Nidhi Parmar Hiranandani  है और इस फिल्म का निर्माण Chalk and Cheese Films और T-Series films प्रोडक्शन कंपनी के तले किया गया है। इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य AA Films ने किया है। 

Srikanth Movie Box Office Collection

अगर Srikanth Movie के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म से उम्मीद की जा सकती है की ये अच्छा कलेक्शन करेगी क्योंकि ये फिल्म दर्शको को हद से ज्यादा प्रेरित करने वाली है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए भी कोई और फिल्म 10 मई, 2024 को रिलीज़ नहीं हो रही है। 

Srikanth Movie Trailer

9 अप्रैल, 2024 को राजकुमार राव की Srikanth Movie का बहुत ही प्यारा ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। 3 मिनट 17 सेकंड के Srikanth फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शको को काफी मज़ा आया। इस फिल्म में राजमुकार राव ने Srikanth Bolla का किरदार निभाया है और इस फिल्म के ट्रेलर में जब आप उनको देखेंगे तो आप समझ जाएंगे की इस किरदार के लिए राजकुमार राव ने काफी मेहनत की है। इस मूवी को सिनेमाघरों में 10 मई, 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ किया जा रहा है। आप भी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लगा सकते है की फिल्म दर्शको को क्यों प्रेरित करेगी।

About Srikanth Movie

अगर इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म की कहानी Srikanth Bolla के जीवन पर आधारित है। Srikanth bolla एक भारतीय उद्यमी है और Bollant Industries के मालिक है। कैसे द्रष्टिहीन होने के बावजूद भी इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने कितनी कठनाई का सामना किया ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है। जो लोगो को काफी प्रेरित करने वाली है क्योंकि आज के समय में लोगों के पास सबकुछ होने के बाद भी जीवन में कुछ करने की हिम्मत नहीं होती। ये फिल्म उन लोगों को काफी ज्यादा प्रेरित करने वाली है।


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Srikanth Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह फिल्म क्यों देखना चाहिए। ये फिल्म जो भी देखेगा उसको सीखने को काफी मिलेगा और जो भी व्यक्ति लाइफ में स्ट्रगल कर रहा है उसके लिए ये फिल्म के पावरफुल मोटिवेशन का काम करेगी। अगर आप को हमारे ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये।आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News