Tecno Pova 6 Pro 5g स्मार्टफोन 6000mAh की शानदार बैटरी और 70W के फ़ास्ट चार्जर के साथ हुआ लॉन्च।

Tecno Pova 6 Pro 5g स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। ये अब तक का tecno का सबसे तेज़ी से चार्ज होने वाला फ़ोन है। जिसका बैटरी बैकअप 6000mAh है। Tecno के स्मार्टफोन्स परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है और इसके बैक डिज़ाइन में arc इंटरफ़ेस है और तीन कलर्स में लॉन्च हुआ है। जितना शानदार इस फ़ोन का डिज़ाइन है उतने ही शानदार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन है। 

Tecno Pova 6 pro 5g

Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date

Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Pova 6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इंडिया का पहला 6000mAh बैटरी के साथ शानदार एंड स्लिम डिज़ाइन वाले इस फ़ोन का ग्राहकों को लम्बे समय से इंतज़ार था। 4 अप्रैल, 2024 को अमेज़न की धमाकेदार सेल में आप इस फ़ोन को एक अच्छे डिस्काउंट में खरीद सकते है। 

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

अगर Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमत के बारे में बात करे तो इसके दोनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। भारत में वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत Rs. 19,999  और 12GB+256GB की कीमत Rs. 21,999 है। इस कीमत पर इतने शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ इस फ़ोन को हर कस्टमर खरीदना चाहता है। 4 अप्रैल, 2024 को अमेज़न की सेल में आप इस फ़ोन को और भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हो।

Tecno Pova 6 Pro 5G Display and Design

Tecno Pova 6 Pro 5G के डिज़ाइन और डिस्प्ले के बारे में बात करें तो, यह स्मार्टफोन वास्तव में बेहतरीन है। इसकी डिज़ाइन में एक मेकाजैसा आकार है, जिसमें पीछे की पैनल पर Arc इंटरफ़ेस है जो इस फ़ोन के डिज़ाइन को एक शानदार लुक देता है।  इसके अलावा इसकी डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसकी डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1500Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले 100% DCI-P3, 5,000,000:1 contrast ratio, और 1300nits Peak Brightness का समर्थन करती है। इसकी डिस्प्ले पर 2160Hz PWM dimming भी होती है, जो TUV Rheinland Low Blue Light certified है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Camera

Tecno Pova 6 Pro 5G का कैमरा तो कमाल का है। इसमें 108 मेगापिक्सल का उल्ट्रा विविड रियर लेंस है, जो बहुत ही डिटेल डिस्क्रिप्शन और प्रकाश को पकड़ने में सक्षम है और 3x in-Sensor Zoom है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का एक पोर्ट्रेट लेंस और एक AI लेंस भी है, जो शानदार तस्वीरें खींचने में मदद करता है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी  के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G RAM and Storage

Tecno Pova 6 Pro 5G में बहुत ही शक्तिशाली RAM का विकल्प और बेहतरीन स्टोरेज हैं। इसमें 8GB और 12GB की RAM है, जो आपको बिना किसी रुकावट के स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस और मल्टीटास्किंग की अनुभूति देती है। इस स्मार्टफोन की ख़ास बात ये है की आप इसकी RAM को 24GB तक एक्सटेंड कर सकते हो इसके अलावा, इसमें 256GB की आंतरिक स्टोरेज है जिसमे आप काफी फाइल्स आसानी से स्टोर कर सकते है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Battery

Tecno के Pova 6 Pro 5g स्मार्टफोन का बैटरी 6000mAh का है जो 70w के सुपर फ़ास्ट चार्जिंग देता है। इसके सुपर फ़ास्ट चार्जर से आप 50 मिनट्स के अंदर पूरा फ़ोन चार्ज कर सकते है। ये इंडिया का पहला ऐसा फ़ोन है जिसमे 6000mAh की बैटरी के साथ 70W का चार्जर मिल रहा है। इसका चार्जर 19 मिनट में 50% तक फ़ोन को चार्ज कर देता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Specification

Tecno के स्मार्टफोन्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। Tecno Pova 6 Pro 5g भी अपनी स्पेसिफिकेशन्स के लिए मार्किट में चर्चा में है। इसके शानदार बैटरी परफॉरमेंस से लेकर इसका स्लिम डिज़ाइन लोगों को बहुत आकर्षक कर रहा है। नीचे दिए गयी टेबल में आप इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी जान सकते है। 

Features

Values

Dimensions

165.5 x 76.1 x 7.9 mm (6.52 x 3.00 x 0.31 in)

Weight

198.3 g (6.98 oz)

Type

AMOLED, 120Hz, 1300 nits (peak)

Size

6.78 inches, 109.9 cm2 (~87.2% screen-to-body ratio)

Resolution

1080 x 2436 pixels (~393 ppi density)

OS

Android 14, HIOS 14

Chipset

Mediatek Dimensity 6080 (6 nm)

Internal

256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM

Primary Camera 

108 MP, (wide), 0.7µm, PDAF, 2 MP, 0.08 MP (auxiliary lens)

Selfie camera

32 MP, (wide)

Features

Dual-LED dual-tone flash

Video

1200p@30fps

WLAN

Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band

Bluetooth

5.3, A2DP, LE

Sensors

Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass

Type

6000 mAh, non-removable

Charging

70W wired, 50% in 20 min, 100% in 50 min

Colors

Comet Green, Meteorite Grey

 

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News