Tera Kya Hoga Lovely Movie एक बढ़िया सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

Tera Kya Hoga Lovely Movie आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह एक भारतीय हिंदी भाषा की सामाजिक कॉमेडी फिल्म है। इस मूवी में Randeep Hooda, Ileana D’Cruz और Karan Kundra मुख्य किरदार में है। इस मूवी का डायरेक्शन बलविंदर सिंह जांजुआ द्वारा किया गया है और इसका प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने किया है। यह फिल्म गोरी त्वचा के प्रति भारत के जुनून के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी का क्लैश अजय देवगन की शैतान से हो रहा है। इस मूवी के Reviews काफी पॉजिटिव आये है और दर्शको को ये Social comedy फिल्म काफी पसंद आ रही है। 

Tera Kya Hoga Lovely Movie

इस मूवी का पहले नाम Unfair and Lovely Tha , जिसे बाद में बदल कर तेरा क्या होगा लवली कर दिया गया। इस मूवी में Randeep Hooda और Ileana D’Cruz पहली बार साथ दिखाई दे रहे है। 

Tera Kya Hoga Lovely Movie Cast

Actor Character
Randeep Hooda
Police Inspector
Ileana D’Cruz
Lovely
Karan Kundra
Gurdeep
Pavan Malhotra
Lovely’s father
Shruti Panwar
Randeep Mother
Varun Sharma
Cameo

Tera Kya Hoga Lovely Movie Box Office Collection

Tera Kya Hoga Lovely Movie का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ख़ास ना होने की रिपोर्ट आयी है। Shaitaan Movie का प्रभाव इस मूवी पर पड़ा लेकिन जितने भी दर्शक मूवी देख कर आये है सबको मूवी काफी पसंद आयी । मूवी की कहानी से लेकर डायरेक्शन, एक्टिंग , सांग्स और स्क्रीनप्ले सब अच्छा था। बॉक्स ऑफिस पर सही कलेक्शन कर पाएगी या नहीं ? ये हम अपडेट आप को देते रहेंगे। 

Tera Kya Hoga Lovely Movie Trailer

27 फरबरी, 2024 को तेरा क्या होगा लवली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जिन्होंने भी इसका ट्रेलर देखा उनको ट्रेलर और मूवी का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया। 2 मिनट 40 सेकंड का इस मूवी का ट्रेलर काफी कॉमेडी से भरपूर है और इसके गाने भी काफी शानदार है। आप भी ट्रेलर देख के ये महसूस कर सकते है की इस मूवी का ट्रेलर और कॉन्सेप्ट काफी सही है तो दर्शको को ये मूवी जरूर देखनी चाहिए। इस मूवी से आप को जरूर कुछ सीखने को मिलेगा। 

About Tera Kya Hoga Lovely Movie

तेरा क्या होगा लवली फिल्म की कहानी लवली के इर्द गिर्द घूमती है और ये मूवी एक हरयाणवी थीम पर आधारित है। इस मूवी में लवली का का रंग सांवला होता है उस चक्कर में उसका किसी से शादी का रिश्ता नहीं होता। सब लोग उसके काले रंग के कारण उससे रिश्ता तोड़ देते है या फिर ज्यादा दहेज़ की मांग करते है इस बात से लवली काफी परेशान रहती है। इसी बीच उनका शादी का सामन चोरी हो जाता है। फिर इस चोरी की तहकीकात करने जो इंस्पेक्टर आता है। उसका भी रिश्ता लवली के लिए आया होता है।

आगे क्या कैसे होगा इस मूवी में ये सब जानने के लिए आप को मूवी देखनी पड़ेगी। इस फिल्म की कहानी को बहुत ही कॉमेडी के तरीके से दिखाया गया और इस सामाजिक मुद्दे को भी तरीके से समझाया गया है और दर्शको को ये फिल्म काफी हसती भी है और काफी कुछ सिखाती भी है।  


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Tera Kya Hoga Lovely movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह मूवी क्यों देखने जाना चाहिए। अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News