15000₹ के बजट में Vivo T3x 5g स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन दे रहा है।

Vivo ने अपनी सीरीज T में अपना नया स्मार्टफोन  Vivo T3x 5g  को लॉन्च कर दिया है। Vivo का कहना है की ये फ़ोन इस सेगमेंट में बेस्ट फ़ोन है। इस फ़ोन का परफॉरमेंस बहुत शानदार है क्योंकि इसका प्रोसेसर स्नैपड्रगन 6 gen 1 चिपसेट है जो 4 नैनोमीटर में बना है। इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही दमदार है इसमें 6000mAh का बैटरी बैकअप है और 44W का फ़्लैश चार्जर है।

Vivo T3x 5G

Vivo T3x 5g स्मार्टफोन को 2 रंगो ( क्रिमसन ब्लिस और सेलेस्टियल ग्रीन ) और 3 RAM सेगमेंट ( 4GB , 6GB और 8GB ) में लॉन्च किया है। इसके अलावा इसमें 128GB का स्टोरेज है। इतनी कम कीमत पर इतने शानदार फीचर्स के साथ Vivo T3x 5g हर कस्टमर की पसंद बन चुका है। 

Vivo T3x 5G Launch Date

Vivo T3x 5g  स्मार्टफोन को 17 अप्रैल, 2024 को मार्किट में लॉन्च किया गया था। इतने कम बजट में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन चुका  है। इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन लोगों को काफी प्रभावित कर रहे है और आप इस स्मार्टफोन को Flipkart और Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

Vivo T3x 5G Price

Vivo T3x 5g स्मार्टफोन को तीन सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसके तीनो सेगमेंट की कीमत अलग अलग है। 4GB+128GB वाले सेगमेंट की कीमत ₹13,499, 6GB+128GB वाले सेगमेंट की कीमत ₹14,999 और 8GB+128GB वाले सेगमेंट की कीमत ₹16,499 है। अभी flipkart पर ऑफर चल रहे है जिसमे आप को थोड़ा और डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसकी फ्लिपकार्ट पर फर्स्ट सेल 24 अप्रैल, 2024 को है। 

Vivo T3x 5G Camera

Vivo T3x 5g का डिज़ाइन काफी ट्रेंडी है क्योंकि ये स्मार्टफोन Vivo T2x 5g स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्शन है। इसका रियर कैमरा 50MP+2MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का है। इसका रियर कैमरा गोलाकार डिज़ाइन का है। कीमत के हिसाब से इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी हद तक अच्छी है। फ्रंट कैमरा की क्वालिटी 8 मेगापिक्सेल के हिसाब से काफी बढ़िया है। सबसे बेस्ट चीज है की इसकी पिक्चर क्वालिटी में इसके पिक्सेल्स नहीं फटते है और आप इस फ़ोन से 4k वीडियोग्राफी भी कर सकते हो। 

Vivo T3x 5G Display

Vivo T3x 5g स्मार्टफोन में 6.72 inches (17.06)cm का डिस्प्ले साइज और 2408 × 1080 रेजोल्यूशन के साथ फुल HD+ LCD  डिस्प्ले है जो आपको वाइब्रेंट कलर का अनुभव देती है। इस स्मार्टफोन में कैपेसिटिव मल्टी-टच स्क्रीन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है इसके अलावा 1000 निट्स का लोकल पीक ब्राइटनेस का शानदार क्वालिटी देती है जो आप की स्क्रीन का कलर परिपूर्णता देती है और इसमें 393 ppi डेंसिटी है। जो आप को बेहतरीन मीडिया परफॉरमेंस देता है। 

Vivo T3x 5G Battery and Storage

Vivo T3x 5g  स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है और इसमें 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जो आपको बैटरी की चिंता नहीं करने देगा। इस से आप स्मार्टफोन को लंबे समय तक उपयोग करने की सुविधा देता है। इस प्राइस सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन है जिसमे 6000mAh का बैटरी बैकअप देता है। 

Vivo T3x 5g स्मार्टफोन में 4GB , 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसके कारण आपको अपने सभी फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, वीडियो, गेम्स और अन्य डाटा को स्टोर करने की आसानी मिलती है। इसके स्टोरेज को आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हो। 

Vivo T3x 5G Specification

Vivo के स्मार्टफोन्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। Vivo T3x 5g  भी अपनी स्पेसिफिकेशन्स के लिए मार्किट में चर्चा में है क्योंकि 15000 के बजट में इतने शानदार स्पेसिफिकेशन और 6000mAh बैटरी बैकअप का स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। इस लेख में हमने इसके स्पेसिफिकेशन को विस्तार से समझाया है और नीचे दिए गयी टेबल में आप इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जान सकते है। 

Display

6.72 inches (17.06)cm

Screen Resolution & Display Type

2408 × 1080 (FHD+) , LCD Type

Processor

Snapdragon 6 Gen 1

Operating System

Android v14

Battery

6000 mAh

RAM & Storage

4GB, 6GB & 8GB + 128GB 

Refresh Rate

120 Hz

Rear Camera

50 MP + 2 MP

Front Camera

8 MP

Charging

44W Wired Fast Charging

Fingerprint Sensor

Side-mounted fingerprint sensor

Colors

Crimson Bliss & Celestial Green

Pixel Density

393 ppi

Color Saturation

83% NTSC

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख के माध्यम से Vivo T3x 5g  स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारे साथ जुड़े रहें। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News