Yodha Movie : सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखे धमाकेदार एक्शन करते हुए।

Sidharth Malhotra की Yodha Movie आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। ये एक एक्शन फिल्म है जिसमे पहली बार सिद्धार्थ और राशि खन्ना साथ दिखाई दे रहे है। दर्शको का रिस्पांस मूवी को लेकर काफी पॉजिटिव है और लोगों को मूवी देख कर काफी मज़ा आया। अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो जिस हिसाब से दर्शको का रिस्पांस आ रहा है उसके अनुसार Yodha Movie बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

Yodha Movie

इस फिल्म के मुख्य किरदार में Sidharth Malhotra, Raashi Khanna और Disha Patani है और मुख्य किरदार के अलावा Tanuj Virwani, Ankit Raj और Ronit Roy ने भी अहम किरदार निभाया है, जो आप को काफी पसंद आएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन Sagar Ambre और Pushkar Ojha ने किया है।  

Yodha Movie Cast

Actor Character
Sidharth Malhotra
Arun Katyal
Raashi Khanna
Priya Katyal
Disha Patani
Laila
Tanuj Virwani
Sameer Khan
Sunny Hinduja
Rafiq
Ronit Roy
Major Surendra Katyal
Kritika Bhardwaj
Tanya Sharma

Yodha Movie Budget

Dharma Production के बैनर के अंतर्गत ही Yodha Movie को बनाया गया है। इस फिल्म का बजट 55 करोड़ है और मूवी से उम्मीद है की ये Box office पर अच्छा कलेक्शन करेगी। इस मूवी के प्रोडूसर Karan Johar, Shashank Khaitan, Apoorva Mehta और  Hiroo Yash Johar है।

Yodha Movie Box Office Collection

अगर योद्धा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो एडवांस बुकिंग में ही योद्धा ने काफी अच्छी कमाई की है और जिस हिसाब से दर्शको को मूवी पसंद आ रही है उसके अनुसार योद्धा फिल्म शनिवार और इतवार को अच्छा कलेक्शन कर सकती है। 

Yodha Movie Trailer

29 फरबरी, 2024 को Yodha Movie का धमाकेदार एक्शन पैक ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह के बाद फिर से आर्मी अफसर के किरदार में देखने को मिलेंगे। 2 मिनट 49 सेकंड का इस मूवी का ट्रेलर काफी एक्शन से भरपूर है इसके अलावा इस ट्रेलर में आप रोनित रॉय को भी सिद्धार्थ के पिता के किरदार में देखेंगे। दर्शको को ट्रेलर काफी पसंद आया और उनके फँस की सिद्धार्थ मल्होत्रा से उम्मीद बढ़ गयी है।

About Yodha Movie

Yodha Movie की कहानी की बात करे तो ये कहानी है अरुण कटयाल की जिसके पिता मेजर होते है आर्मी में अपने पिता का आर्मी के लिए प्यार देख कर अरुण को भी बचपन से एक लक्ष्य मिल जाता है उसे क्या करना है लेकिन एक महत्वपूर्ण मिशन में असफल होने के बाद अरुण को ससपेंड कर दिया जाता है। कुछ वर्षों बाद अपहृत उड़ान में अरुण को बहुत ही रहस्यमय परिस्थितियों में पाकर सिस्टम हैरान रह जाता है। सभी साक्ष्य इस ओर इशारा करते हैं कि अरुण उस व्यवस्था से बदला लेने के मिशन पर है जिसने उससे सब कुछ छीन लिया।

क्या अरुण देशद्रोही है या वह वही देशभक्त है जो उसके पिता बनाना चाहते थे? यह सब एक उच्च ऑक्टेन एक्शन से भरपूर थ्रिलर में सामने आता है – आकाश में 15,000 फीट की ऊंचाई पर।


हम आशा करते है की इस पोस्ट के माध्यम से आप को Yodha Movie के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और इतना समझ आ गया होगा की आप को यह मूवी क्यों देखने जाना चाहिए अगर आप सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस है तो आप को ये मूवी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। अगर आप को हमारा ब्लॉग पढ़ना पसंद है तो आप हमसे टेलीग्राम पर जुड़ सकते है। आप को ये ब्लॉग जैसा भी लगा हो, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में जरूर बताये। आप हमारे प्रिये रीडर है और इस बात की हमें बहुत ख़ुशी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Pigeon News